नागौर. राजस्थान में नागौर जिले के अमरपुरा गांव में हत्या की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. नया दरवाजा निवासी तुलसीराम की हत्या कर दी गई है, वहीं सुरेश नामक युवक घायल हुआ है. घटना की सूचना मिलते ही जेएलएन अस्पताल में भारी भीड़ जमा हो गई.
दरअसल, नागौर के अमरपुरा गांव में हुई हत्याकांड मामले में सामने आया है कि खेत में बने कमरे की छत पर दो युवक सो रहे थे. इसी दौरान दोनों पर हमला हो गया, जिसमें तुलसीराम नामक एक युवक की मौत हो गई. जबकि सुरेश नामक युवक गंभीर घायल है, जिसे जोधपुर रेफर किया गया है.
पढ़ें : Bharatpur Crime : आपसी विवाद में भाई ने मारी भाई को गोली, जख्मी मां ने सुनाई झगड़े के पीछे की कहानी
यह घटना सदर थाना क्षेत्र के अमरपुरा गांव की है. मरने वाला युवक नागौर के नया दरवाजा का निवासी तुलसीराम माली था. हत्या किन कारणों से हुई है, इसका अभी पता नहीं चल पाया है. मृतक का शव जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. अस्पताल में मृतक के परिजनों समेत लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. वहीं, घायल युवक सुरेश मेघवाल को जोधपुर रेफर कर दिया है. अस्पताल में सदर थाना पुलिस व कोतवाली पुलिस का जाप्ता मौजूद है.
सदर थाना सीआई जगदीश प्रसाद ने बताया है कि पूरा मामला गुरुवार तड़के 4 बजे के आसपास का है. कुल्हाड़ी के हमले से तुलसीराम की मौके पर ही मौत हो गई थी. वहीं, उसके साथ जो पास में ही सो रहा था, वह गंभीर रूप से घायल हो गया है.