ETV Bharat / state

कुचामन के जगदीश ने चांद पर खरीदी 1 एकड़ जमीन, चंद्रयान लांचिंग के समय देखा था सपना

कुचामन के पूर्व पार्षद जगदीश प्रसाद कुमावत ने चांद पर 1 एकड़ जमीन खरीदी है. उन्होंने भारत के चंद्रयान 3 की लांचिंग के समय ऐसा करने का मन बनाया था.

Nagaur man purchase land on moon, dream it when Chandrayaan mission 3 was launching
कुचामन के जगदीश ने चांद पर खरीदी 1 एकड़ जमीन, चंद्रयान लांचिंग के समय देखा था सपना
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 28, 2023, 2:49 PM IST

कुचामनसिटी. फिल्म अभिनेता शाहरुख खान से लेकर सुशांतसिंह राजपूत जैसे कई देशी और विदेशी लोगों ने चांद पर अपने नाम से जमीन खरीदी है. इन्हीं के बीच कुचामन सिटी के पूर्व पार्षद जगदीश प्रसाद कुमावत का नाम भी अब चांद पर जमीन लेने वालों की लिस्ट में नाम दर्ज हो गया है. जगदीश कुमावत ने लूनर लैंड साइट के माध्यम से जमीन खरीदी है. अब इन्हें एक एकड़ जमीन का लूनर लैंड डीड भी मिल गया है.

जगदीश प्रसाद का कहना है कि चंद्रयान की लॉन्चिंग 14 जुलाई को हुई और यह सब देखा तभी ठान लिया था कि चांद पर जमीन लेनी है. जगदीश प्रसाद ने कहा कि यह जमीन चंद्रयान की लैंडिंग से पहले ही लेने की जिद्द थी ताकि भारत की इस सफलता का कनेक्शन बना रहे. उन्होंने यह कर दिखाया चंद्रयान की सफल लैंडिंग के पहले ही चांद पर खरीद ली. जमीन की रजिस्ट्री मिल जाने पर जगदीश प्रसाद ने अपने परिवार के साथ खुशी मनाई.

पढ़ें: Land purchase on Moon : बेटियों के लिए खरीदी चांद पर एक एकड़ जमीन, इन हस्तियों की लिस्ट में नाम हुआ शामिल

चांद पर जमीन लेने के बारे में जगदीश प्रसाद ने बताया कि यह सब तब संभव हुआ, जब उसने अपनी यह इच्छा अपने दोस्त से शेयर की. उसने बताया कि एक ऑनलाइन वेबसाइट से चांद पर जमीन खरीद सकते हैं. जगदीश इस वेबसाइट पर आवेदन किया और 1 एकड़ जमीन अपने लिए खरीद ली. जगदीश चांद पर जमीन वाले संभवत जिले के पहले शख्स हैं. जगदीश के मुताबिक लूना सोसायटी इंटरनेशनल वर्तमान में चांद पर जमीन बेच रहा है. जानकारी के अनुसार लूना सोसाइटी और इंटरनेशनल लूनर लैंड्स रजिस्ट्री वे कंपनियां हैं, जो चांद पर जमीन बेचने का दावा करती हैं. हालांकि अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष कानून के आधार पर चांद पर जमीन खरीदना कानूनी तौर पर मान्य नहीं है.

कुचामनसिटी. फिल्म अभिनेता शाहरुख खान से लेकर सुशांतसिंह राजपूत जैसे कई देशी और विदेशी लोगों ने चांद पर अपने नाम से जमीन खरीदी है. इन्हीं के बीच कुचामन सिटी के पूर्व पार्षद जगदीश प्रसाद कुमावत का नाम भी अब चांद पर जमीन लेने वालों की लिस्ट में नाम दर्ज हो गया है. जगदीश कुमावत ने लूनर लैंड साइट के माध्यम से जमीन खरीदी है. अब इन्हें एक एकड़ जमीन का लूनर लैंड डीड भी मिल गया है.

जगदीश प्रसाद का कहना है कि चंद्रयान की लॉन्चिंग 14 जुलाई को हुई और यह सब देखा तभी ठान लिया था कि चांद पर जमीन लेनी है. जगदीश प्रसाद ने कहा कि यह जमीन चंद्रयान की लैंडिंग से पहले ही लेने की जिद्द थी ताकि भारत की इस सफलता का कनेक्शन बना रहे. उन्होंने यह कर दिखाया चंद्रयान की सफल लैंडिंग के पहले ही चांद पर खरीद ली. जमीन की रजिस्ट्री मिल जाने पर जगदीश प्रसाद ने अपने परिवार के साथ खुशी मनाई.

पढ़ें: Land purchase on Moon : बेटियों के लिए खरीदी चांद पर एक एकड़ जमीन, इन हस्तियों की लिस्ट में नाम हुआ शामिल

चांद पर जमीन लेने के बारे में जगदीश प्रसाद ने बताया कि यह सब तब संभव हुआ, जब उसने अपनी यह इच्छा अपने दोस्त से शेयर की. उसने बताया कि एक ऑनलाइन वेबसाइट से चांद पर जमीन खरीद सकते हैं. जगदीश इस वेबसाइट पर आवेदन किया और 1 एकड़ जमीन अपने लिए खरीद ली. जगदीश चांद पर जमीन वाले संभवत जिले के पहले शख्स हैं. जगदीश के मुताबिक लूना सोसायटी इंटरनेशनल वर्तमान में चांद पर जमीन बेच रहा है. जानकारी के अनुसार लूना सोसाइटी और इंटरनेशनल लूनर लैंड्स रजिस्ट्री वे कंपनियां हैं, जो चांद पर जमीन बेचने का दावा करती हैं. हालांकि अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष कानून के आधार पर चांद पर जमीन खरीदना कानूनी तौर पर मान्य नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.