नागौर. राजस्थान के नागौर में दिल्ली के श्रद्धा मर्डर केस जैसा मामला सामने आया था. श्रीबालाजी क्षेत्र में प्रेमिका की निर्मम हत्या कर देने के मामले में पुलिस ने मंगलवार को प्रेमी अनोपाराम को फिर से कोर्ट में पेश कर 5 दिन के रिमांड पर लिया है. युवक पर अपनी प्रेमिका गुड्डी की निर्मम हत्या कर उसके शव के अवशेष ठिकाने लगाने का आरोप है. आरोपी इतना शातिर है कि वह पुलिस को अब तक कई बार गुमराह करने की कोशिश कर चुका है.
यहां तक कि अनोपाराम की बताई निशानदेही पर पुलिस ने 3 दिन तक आरोपी के गांव डेरवा में एक कुएं में सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन वहां से कुछ भी बरामद नहीं हुआ. गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर 5 दिन के रिमांड पर लिया था और मंगलवार को समाप्त होने के चलते फिर से कोर्ट में पेश कर 7 दिन का रिमांड मांगा. लेकिन कोर्ट ने आरोपी को 5 दिन के लिए पुलिस को रिमांड पर सौंपा है. रिमांड अवधि के दौरान पुलिस फिर से आरोपी से गहनता से पूछताछ करेगी, ताकि मृतका के शव के अवशेष बरामद किए जा सके.
पढ़ें : Nagaur Murder Case : नागौर में हैवानियत की पराकाष्ठा, कुएं में गुनाह की दास्तां, जानें पूरा मामला
इस मामले में पुलिस के समक्ष कई तरह की चुनौतियां हैं, क्योंकि आरोपी प्रेमी अनोपाराम बार-बार पुलिस को गुमराह करने की कोशिश कर रहा है. शव के अवशेष बरामद करने के लिए पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. वहीं, अब पुलिस ने तकनीक की मदद लेनी शुरू की है. 22 जनवरी को अपनी प्रेमिका गुड्डी को लेकर आरोपी निकला था और इसी दिन आरोपी ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया था. अनोपाराम ने 7 दिन बाद शव को ठिकाने लगाया था. इन 7 दिनों के भीतर आरोपी कहां-कहां गया और किन-किन जगह पर इसकी लोकेशन आ रही है, उन सभी जगहों पर पुलिस तलाशी कर रही है, ताकि शव के अवशेष बरामद किए जा सके.
पढे़ं : Nagaur Woman Murder Update: बोले ASP- कुएं में नहीं मिला अब तक शव, जबड़े की करवाएंगे डीएनए जांच
8वीं पास का ऐसा शातिर दिमाग : 8वीं पास अनोपाराम का दिमाग इतना शातिर है कि वह पुलिस को कई बार गुमराह करने की कोशिश कर चुका है. अनोपाराम की बताई जगह पर पुलिस ने 3 दिन तक सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन वहां से कुछ नहीं निकला. इसके अलावा आरोपी ने कई और बातें पुलिस से छुपाई और लगातार पुलिस के सामने झूठ बोल रहा है. मामले में यह खुलासा हुआ है कि आरोपी आठवीं पास है और उसने हत्या के बाद यूट्यूब पर यह देखा कि हत्या की कितनी सजा होती है.