नागौर. श्रद्धा और भक्ति का लोकपर्व शीतला अष्ठमी सोमवार को जिलेभर में पूरे उत्साह के साथ मनाया गया. वहीं शहर के साथ-साथ आसपास के गांवों से भी भक्त दर्शन करने पहुंचे. बता दें कि शीतला माता मंदिर के बाहर रविवार देर रात से ही भक्तों की लंबी कतारें लगी हुई थी.
वहीं महिलाओं ने माता को ठंडे पकवानों का भोग लगाया और घरों में भी सोमवार को ठंडे पकवान ही खाए गए. कई महिला समूह मंगल गीत गाते हुए शीतला माता के मंदिर पहुंची. रविवार देर रात से शुरू हुई यह मेला सोमवार रात तक चलेगा.
बता दें कि मंदिर परिसर में महिला और पुरुष श्रद्धालुओं की अलग-अलग कतारें देखी गई. यहां आने वाले सभी श्रद्धालुओं का मंगल तिलक लगाकर स्वागत किया गया. श्रद्धालु भी माता के जयकारे लगाते हुए मंदिर पहुंचे और माता का दर्शन कर भोग लगाएं.
पढ़ें: जोधपुर का प्रसिद्ध शीतला मेला शुरू, कोरोना के चलते भक्तों की संख्या में नजर आई कमी
जानकारी के मुताबिक धार्मिक मेले के आयोजन समिति की ओर से इस मेले की सम्पूर्ण व्यवस्थाएं की गई. समिति से जुड़े लोगों का कहना है कि, यहां करीब 40 साल से इसी तरह भव्य मेले का आयोजन हो रहा है. नागौर में शीतला माता का मंदिर जोधपुर और बीकानेर हाईवे को जोड़ने वाले बाईपास पर स्थित है.
इसलिए यहां दिनभर भारी वाहनों की आवाजाही लगी रहती है. श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो इसलिए मंगलवार को बाईपास पर वाहनों की एंट्री बंद रखी गई है और यातायात डाइवर्ट किया गया. इसके साथ ही मेलास्थल पर भारी पुलिस जाब्ता भी तैनात किया गया.