मकराना (नागौर). जिला कलेक्टर मंगलवार को मकराना के दौरे पर रहे. इस दौरान कलेक्टर ने उपखंड कार्यालय अधिकारियों के साथ बैठक की. कलेक्टर ने अधिकारियों को आमजन की समस्याओं के जल्दी से निस्तारण के निर्देश दिए. कलेक्टर ने स्थानीय प्रशासन के कोरोना वायरस से निपटन के प्रयासों की भी समीक्षा की. इस संबंध में भी जिला कलेक्टर ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
कलेक्टर ने उपखंड अधिकारी को कोरोना महामारी को लेकर सरकार की तरफ से जारी गाइडलाइन का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि कई लोग अभी भी कोरोना को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. बिना मास्क घूमते रहते है सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन नहीं करते हैं. दुकानों पर भी भारी भीड़ रहती है. ऐसे में कोरोना का संक्रमण फैल सकता है. कलेक्टर ने नियमों का पालन नहीं करने वालों के चालान काटने और सख्ती से निपटने के आदेश दिए.
पढ़ें: बूंदी : जिला अस्पताल की महिला संविदाकर्मी समेत 2 संक्रमित...अस्पताल अधीक्षक मीणा को हटाया
कलेक्टर ने होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों के घर जाकर निरीक्षण किया. इस दौरान गरीब नवाज कॉलोनी में बेंगलुरु से आया एक युवक होम आइसोलेशन के दौरान बिना मास्क लगाए घर के बाहर घूम रहा था. आइसोलेट युवक अपने घर में दुकान भी चला रहा था. जिसपर कलेक्टर ने सख्ती से युवक को क्वॉरेंटाइन के निर्देश दिए. कलेक्टर ने होम आइसोलेशन के दौरान बाहर घूमने वाले लोगों पर कार्रवाई के निर्देश दिए. कलेक्टर ने बीसीएमओ डॉ. नरेन्द्र कुमार चौधरी से ब्लॉक की चिकित्सा सुविधाओं की जानकारी लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.