नागौर. जिला कलेक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने शनिवार को कुचेरा सहित विभिन्न गांवों का दौरा किया और जनसुनवाई कर लोगों की समस्याएं सुनी. इस दौरान समस्याओं के निस्तारण के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिए. लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को लताड़ लगाई और सुधार करने के निर्देश दिए. कुचेरा नगर पालिका में कलेक्टर सोनी ने अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की बैठक ली, जिसमें अनुपस्थिति रहने और बिना सूचना मुख्यालय छोड़ने पर नगर पालिका के ईओ रजनीश चौधरी को कारण बताओ नोटिस दिया है.
बैठक में जनप्रतिनिधियों ने कचरे के निस्तारण को लेकर डपिंग यार्ड के लिए जगह मुहैया करवाने और कोटेलाव तालाब में गंदे पानी की आवक रोकने की व्यवस्था करवाने की मांग रखी. कलेक्टर ने इन समस्याओं के निस्तारण के निर्देश पालिका अधिकारियों को दिए. इसके बाद कलेक्टर सोनी ने राजकीय अस्पताल और इंदिरा रसोई का निरीक्षण किया. अस्पताल में गंदे पानी की निकासी की व्यवस्था करने और पार्क विकसित करने की योजना पर काम करने के निर्देश दिए. वहीं उन्होंने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का भी निरीक्षण किया और स्टाफ के अनुपस्थित रहने पर नाराजगी जताई.
कलेक्टर सोनी ने लूणसरा, गोठड़ा व ईनाणा गांव में भी जनसुनवाई की. जनसुनवाई में आए परिवादों का जल्द निस्तारण करने के लिए विभागीय अधिकारियों को पाबंद किया. लूणसरा में पेंशन व पालनहार योजना की क्रियान्विति में लापरवाही बरतने पर ग्राम विकास अधिकारी व ग्राम पंचायत सहायक को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए. वहीं विधवा पेंशन जारी करने के एक मामले में लापरवाही बरतने पर ग्राम विकास अधिकारी पर कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए. गोठड़ा के राजकीय विद्यालय में खेल का मैदान विकसित करने और कक्षा कक्ष का निर्माण करवाने के भी निर्देश दिए.
ईनाणा गांव में जनसुनवाई में ग्रामीणों ने हाईवे पर सड़क क्षतिग्रस्त होने और उससे परेशानी की बात बताई. कलेक्टर ने ग्राम विकास अधिकारियों द्वारा काम में लापरवाही बरतने पर कड़ी नाराजगी जताई और विकास अधिकारी को नियमित मॉनिटरिंग के निर्देश भी दिए.