नागौर. जिले के लाडनूं में सड़क पर खुले घूमते लावारिस गोवंशों की समस्या पर अंकुश लगाने के लिए पंचायत समिति के सभागार में प्रशासनिक अधिकारियों और गोशाला संचालकों की बैठक हुई. जिसकी अध्यक्षता उपखण्ड अधिकारी मुकेश चौधरी ने की. वहीं इस बैठक में लावारिस गोवंशों की व्यवस्था के लिए गौशाला संचालकों को राज्य सरकार की ओर से दिए गए दिशा निर्देशों के बारे में अवगत कराया गया.
वहीं नगर पालिका एवं पंचायत समिति को अपने स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित करने और कंट्रोल रूम के कांटेक्ट नंबर आमजन तक पहुंचाने के लिए दिशा-निर्देश दिए है. इसी मुहिम के तहत नगर पालिका को अभियान चलाकर सड़क पर घूमने वाली लावारिस गोवंशों को पकड़कर गौशालाओं में छोड़ने और उनके चारा पानी की व्यवस्था करने को लेकर भी चर्चा की गई.
वहीं गोवंशों के कारण होने वाली दुर्घटनाओं को रोका जा सके.रात में लावारिस गोवंशों को शहरी क्षेत्र में छोड़ने की समस्या को रोकने के लिए प्रभावी गश्त करने के लिए पुलिस को निर्देश जारी किए .नगर पालिका एवं ग्राम पंचायतों को अपने -अपने क्षेत्र की गौशालाओं के साथ समन्वय बनाकर काम करने के लिए भी पाबंद किया गया.