ETV Bharat / state

नागौर में निर्माणाधीन मकान की टूटी पट्टियां, आधा दर्जन मजदूर घायल, तीन की हालत गंभीर - आधा दर्जन मजदूर घायल

नागौर के लाडनूं क्षेत्र से एक हादसे की खबर आई है. यहां एक निर्माणधीन मकान की पट्टियां टूटकर गिरने से आधा दर्जन मजदूर जख्मी हो गए. जिसमें से तीन की हालत थोड़ा गंभीर बताई जा रही है.

nagaur broken strips of house under construction
नागौर में निर्माणाधीन मकान की टूटी पट्टियां, आधा दर्जन मजदूर घायल
author img

By

Published : Apr 14, 2023, 5:51 PM IST

नागौर में निर्माणाधीन मकान की टूटी पट्टियां, आधा दर्जन मजदूर घायल

नागौर. जिले के लाडनूं क्षेत्र में शुक्रवार को एक निर्माणाधीन मकान की पट्टियां टूट जाने से आधा दर्जन मजदूर घायल हो गए. घटना के बाद सभी को आनन-फानन में लाडनूं के सरकारी अस्पताल लाया गया. जहां पर चिकित्सकों ने उनका इलाज शुरू किया. सूचना के बाद लाडनूं थाना पुलिस ने घटना की जानकारी हासिल की. पुलिस इस पूरे मामले में जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है कि हादसा किन कारणों से हुआ.

डॉक्टरों की टीम इलाज में जुटीः मिली जानकारी के अनुसार घटना लाडनूं थाना क्षेत्र के मंगलपुरा में हुई है. यहां पर निर्माणाधीन मकान में मजदूर काम कर रहे थे. इस दौरान अचानक पट्टिया टूट गईं. घटना में करीब आधा दर्जन मजदूर घायल हो गए थे. आसपास के लोगों ने सभी घायलों को पिकअप गाड़ी की मदद से लाडनूं के सरकारी अस्पताल पहुंचाया था. जहां पर चिकित्सकों की टीम तत्काल उनका इलाज करने में जुट गई. घटना में तीन मजदूरों को गंभीर चोटें आईं हैं. सूचना मिलने के बाद लाडनूं थाना पुलिस के हेड कांस्टेबल नारायण पुरी मय जाब्ता सरकारी अस्पताल पहुंचे और हादसे की जानकारी ली.

ये भी पढ़ेंः जोधपुर: निर्माणाधीन भवन की दीवार ढहने से दो महिला मजदूर घायल, अस्पताल में भर्ती

मौके पर बताया गया कि इस हादसे में घायल जगदीश नायक (20), कोजाराम नायक (32), परमानंद नायक (18), सुनील नायक (20), जीतू नायक (23), सांवर मल (35) सुजानगढ़ तहसील के गुलेरिया गांव के निवासी हैं. मंगलपुरा में आधा दर्जन मजदूरों के घायल होने की सूचना मिलने के बाद अस्पताल में भीड़ लग गई. समाचार लिखे जाने तक घायलों का इलाज किया जा रहा था. मजदूरों ने बताया कि मकान का काम चल रहा है. इस दौरान अचानक एक कमरें की पट्टियां टूट कर गिर गईं. हालांकि इस बारे में जानकारी अभी तक कोई नहीं दे सका है कि आखिर किस वजह से ये पट्टियां टूटीं.

नागौर में निर्माणाधीन मकान की टूटी पट्टियां, आधा दर्जन मजदूर घायल

नागौर. जिले के लाडनूं क्षेत्र में शुक्रवार को एक निर्माणाधीन मकान की पट्टियां टूट जाने से आधा दर्जन मजदूर घायल हो गए. घटना के बाद सभी को आनन-फानन में लाडनूं के सरकारी अस्पताल लाया गया. जहां पर चिकित्सकों ने उनका इलाज शुरू किया. सूचना के बाद लाडनूं थाना पुलिस ने घटना की जानकारी हासिल की. पुलिस इस पूरे मामले में जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है कि हादसा किन कारणों से हुआ.

डॉक्टरों की टीम इलाज में जुटीः मिली जानकारी के अनुसार घटना लाडनूं थाना क्षेत्र के मंगलपुरा में हुई है. यहां पर निर्माणाधीन मकान में मजदूर काम कर रहे थे. इस दौरान अचानक पट्टिया टूट गईं. घटना में करीब आधा दर्जन मजदूर घायल हो गए थे. आसपास के लोगों ने सभी घायलों को पिकअप गाड़ी की मदद से लाडनूं के सरकारी अस्पताल पहुंचाया था. जहां पर चिकित्सकों की टीम तत्काल उनका इलाज करने में जुट गई. घटना में तीन मजदूरों को गंभीर चोटें आईं हैं. सूचना मिलने के बाद लाडनूं थाना पुलिस के हेड कांस्टेबल नारायण पुरी मय जाब्ता सरकारी अस्पताल पहुंचे और हादसे की जानकारी ली.

ये भी पढ़ेंः जोधपुर: निर्माणाधीन भवन की दीवार ढहने से दो महिला मजदूर घायल, अस्पताल में भर्ती

मौके पर बताया गया कि इस हादसे में घायल जगदीश नायक (20), कोजाराम नायक (32), परमानंद नायक (18), सुनील नायक (20), जीतू नायक (23), सांवर मल (35) सुजानगढ़ तहसील के गुलेरिया गांव के निवासी हैं. मंगलपुरा में आधा दर्जन मजदूरों के घायल होने की सूचना मिलने के बाद अस्पताल में भीड़ लग गई. समाचार लिखे जाने तक घायलों का इलाज किया जा रहा था. मजदूरों ने बताया कि मकान का काम चल रहा है. इस दौरान अचानक एक कमरें की पट्टियां टूट कर गिर गईं. हालांकि इस बारे में जानकारी अभी तक कोई नहीं दे सका है कि आखिर किस वजह से ये पट्टियां टूटीं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.