ETV Bharat / state

लापता किशोर का शव मिला रेलेव ट्रैक पर, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

नागौर के डीडवाना उपखंड की छोटी खाटू गांव के रेलवे ट्रैक पर मंगलवार को एक 11 साल के किशोर का क्षत विक्षत शव मिला (Missing kid dead body found on railway track) है. पुलिस के अनुसार, मृतक किशोर सोमवार शाम से लापता था. परिजनों ने शव की स्थिति देखकर हत्या की आशंका जताई है.

Missing kid dead body found on railway track in Nagaur, family suspect murder
लापता किशोर का शव मिला रेलेव ट्रैक पर, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
author img

By

Published : Nov 8, 2022, 7:14 PM IST

Updated : Nov 8, 2022, 11:06 PM IST

डीडवाना (नागौर). डीडवाना उपखंड के ग्राम छोटी खाटू के रेलवे ट्रैक पर मंगलवार को एक लापता किशोर का शव मिलने से सनसनी फैल गई. मृतक का शव ट्रेन की चपेट में आने से कटकर क्षत विक्षत हो (Missing kid dead body found on railway track) गया.

सूचना पर खुनखुना थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को छोटी खाटू के राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. शव की पहचान गुमशुदा किशोर नवदीप सिंह के रूप में हुई है. नवदीप लाडनूं थाना क्षेत्र के तीतरी गांव का निवासी था. वह सोमवार शाम से लापता था. 11 साल के किशोर नवदीप सिंह के गांव से इतनी दूर पहुंचने और ट्रैन से कटने की घटना से परिजनों को आशंका है कि नाबालिग का अपहरण कर उसकी हत्या की गई है और बाद में शव पटरियों पर डाला गया है.

लापता किशोर का शव मिला रेलेव ट्रैक पर

पढ़ें: दो दिन से लापता प्रेमी युगल का पेड़ से लटका मिला शव

वहीं जानकारी मिलते ही गैंगस्टर आंनदपाल सिंह के भाई मंजीत सिंह भी छोटी खाटू अस्पताल पहुंचे और परिजनों से चर्चा करने के बाद पुलिस अधिकारियों से मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की. इस मामले में पुलिस ने एक युवक को इस मामले में हिरासत में भी लिया है. किशोर की हत्या हुई है या उसने आत्महत्या की है, ये गुत्थी पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही सुलझ पाएगी. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है.

डीडवाना (नागौर). डीडवाना उपखंड के ग्राम छोटी खाटू के रेलवे ट्रैक पर मंगलवार को एक लापता किशोर का शव मिलने से सनसनी फैल गई. मृतक का शव ट्रेन की चपेट में आने से कटकर क्षत विक्षत हो (Missing kid dead body found on railway track) गया.

सूचना पर खुनखुना थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को छोटी खाटू के राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. शव की पहचान गुमशुदा किशोर नवदीप सिंह के रूप में हुई है. नवदीप लाडनूं थाना क्षेत्र के तीतरी गांव का निवासी था. वह सोमवार शाम से लापता था. 11 साल के किशोर नवदीप सिंह के गांव से इतनी दूर पहुंचने और ट्रैन से कटने की घटना से परिजनों को आशंका है कि नाबालिग का अपहरण कर उसकी हत्या की गई है और बाद में शव पटरियों पर डाला गया है.

लापता किशोर का शव मिला रेलेव ट्रैक पर

पढ़ें: दो दिन से लापता प्रेमी युगल का पेड़ से लटका मिला शव

वहीं जानकारी मिलते ही गैंगस्टर आंनदपाल सिंह के भाई मंजीत सिंह भी छोटी खाटू अस्पताल पहुंचे और परिजनों से चर्चा करने के बाद पुलिस अधिकारियों से मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की. इस मामले में पुलिस ने एक युवक को इस मामले में हिरासत में भी लिया है. किशोर की हत्या हुई है या उसने आत्महत्या की है, ये गुत्थी पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही सुलझ पाएगी. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है.

Last Updated : Nov 8, 2022, 11:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.