नागौर. शहर के रेलवे स्टेशन रोड पर दो गुटों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है. इस घटना में एक ही परिवार के चार लोग जख्मी हो गए हैं. वहीं, एक कार का शीशा भी तोड़ दिया गया. हालांकि, पुलिस इस पूरे वाकया को पुरानी रंजिश करार दे रही है. पुलिस की ओर से बताया गया कि पुरानी रंजिश को लेकर 10 से अधिक बदमाशों ने एक परिवार पर हमला कर दिया. बदमाशों ने लाठी और सरिए से हमला किया, जिसमें एक ही परिवार के चार लोग घायल हो गए. वहीं, हमलावर वारदात के बाद बाइक से फरार हो गए.
वहीं, स्थानियों व पुलिस की मदद से हमले में जख्मी चार घायलों को जेएलएन अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका उपचार जारी है. बताया गया कि इस हमले में माता-पिता और उनके दो बेटे घायल हुए हैं. जिनमें नितिन (20), मनीष (23), राजू (52) और मीना देवी (47) शामिल हैं. यह पूरी घटना नागौर रेलवे स्टेशन के पास एक मिठाई की दुकान के सामने हुई. चश्मदीदों की मानें तो सोमवार दोपहर के दौरान अचानक वहां बाइक सवार कुछ युवक आए और उन्होंने हमला कर दिया.
इसे भी पढ़ें - dholpur crime news: कोतवाली पुलिस ने उदयवीर गुर्जर को किया गिरफ्तार, 1 हजार का रखा था इनाम
हमलावरों के हाथ में लाठी और लोहे के सरिए थे. ऐसे में उन लोगों ने ताबड़तोड़ पर हमले किए. जिसमें सभी चारों घायलों के हाथ, पैर और सिर में गंभीर रूप से चोट आई है. यह घटना शहर की सबसे भीड़भाड़ वाले इलाके में हुई है. लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है कि वाकया के दौरान न तो वहां कोई पेट्रोलिंग वाहन था और न ही पुलिस गश्ती दल. ऐसे में दबंग अपनी दबगंई कर आसानी से भाग निकले. वहीं, मामला दर्ज होने के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है.