कुचामनसिटी. लाडनू उपखंड क्षेत्र में नाबालिग के साथ गैंगरेप की घटना सामने आई है. आरोपियों ने बीती रात नाबालिग का अपहरण करके सूनसान जगह ले जाकर वारदात को अंजाम दिया है. इसके बाद नाबालिग को अचेत अवस्था में घर के बाहर पटककर चले गए. लाडनू थाना पुलिस ने पीड़िता के पिता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज करके दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक आरोपी को निरुद्ध किया है.
बीती रात किया अपहरणः लाडनूं डीवाईएसपी राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि पीड़िता के पिता ने रिपोर्ट में बताया है कि बीती रात तीन लोग नाबालिग का अपहरण करके ले गए. आरोपियों ने नाबालिग के साथ सूनसान जगह पर गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया है. घटना के बाद आरोपी बेहोशी की हालत में नाबालिग को घर के बाहर पटककर फरार हो गए. पुलिस ने दो आरोपी को किया गिरफ्तारः पीड़िता के पिता की रिपोर्ट पर लाडनूं थाना पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक आरोपी को निरुद्ध किया है.
पढ़ेंः सब इंस्पेक्टर पर 4 साल की मासूम से दुष्कर्म का आरोप, लोगों ने आरोपी को जमकर पीटा, मामला दर्ज
वहीं, इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने धरना देकर विरोध जताया. पुलिस की ओर से आरोपियों की गिरफ्तारी होने के बाद लोगों ने धरना समाप्त कर दिया. डीवाईएसपी राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि पीड़िता का मेडिकल मुआयना करवाया गया है. उन्होंने बताया कि पीड़िता अभी स्वस्थ्य है, उसके बयान दर्ज किए जा रहे हैं.