ETV Bharat / state

मंगेतर ने फोन दिलाने के बहाने नाबालिग को बुलाया, अगले दिन खेत में गड़ी मिली लाश - नाबालिग से दुष्कर्म

नागौर में एक नाबालिग लड़की का शव उसके मंगेतर के गांव में खेत में गड़ा मिला है. मृतका के परिजनों का कहना है कि आरोपी ने पहले लड़की को फोन दिलाने के बहाने बुलाया और फिर दुष्कर्म के बाद हत्या कर शव खेत में गाड़ दिया. पुलिस ने मंगेतर और अन्य के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

minor girl murder,  minor girl murder in nagaur
नागौर में दुष्कर्म के बाद नाबालिग की हत्या
author img

By

Published : Jan 6, 2021, 8:27 PM IST

Updated : Jan 6, 2021, 8:48 PM IST

नागौर. नाबालिग लड़की से दुष्कर्म के बाद हत्या कर शव दफनाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. मृतका मंगलवार को अपने मंगेतर के साथ परिवार वालों को बिना बताए घूमने गए थी. बुधवार को नाबालिग का शव उसके मंगेतर के गांव में खेत में मिला. पुलिस ने शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिजनों की रिपोर्ट पर लड़की के मंगेतर और अन्य के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

नागौर में दुष्कर्म के बाद नाबालिग की हत्या

क्या है पूरा मामला

मृतका के परिजनों ने बताया कि मंगलवार को उसका मंगेतर नया स्मार्टफोन दिलाने के बहाने उसे लेकर गया था. लड़की अपने परिजनों को बिना बताए ही मंगेतर के साथ चली गई. जब काफी समय तक लड़की का पता नहीं चला तो परिवारवालों ने लड़के और उसके घर वालों को फोन किया और लड़की के बारे में पूछा. नाबालिग के मंगेतर ने कुछ भी पता होने से इनकार कर दिया. जिसके बाद बुधवार सुबह लड़की के परिजन लड़के वालों के गांव गए और लड़की के बारे में पूछताछ की.

पढे़ं: प्रतापगढ़ ACB की बड़ी कार्रवाई, 2500 की रिश्वत लेते पटवारी रंगे हाथ गिरफ्तार

तभी लड़की वालों को उनके खेत में बने एक कमरे में खून के धब्बे मिले. जब उन्होंने आस-पास देखा तो खेत में ही एक गड्ढा खुदा हुआ था. जिसके बाद पुलिस मौके पर आई और लड़की के शव को बाहर निकाला गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जवाहरलाल नेहरू अस्पताल की मोर्चरी में भेज दिया है. मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा.

पुलिस ने बताया कि लड़की के परिजनों ने मंगेतर और अन्य के खिलाफ केस दर्ज करवाया है. परिजनों का आरोप है कि लड़की के साथ पहले दुष्कर्म किया गया बाद में धारदार हथियार से उसकी हत्या की गई. पुलिस ने धारा 363, 366, 302, 201, 143 में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मृतका का मंगेतर फरार चल रहा है. पुलिस की कई टीमें लगातार आरोपियों की धरपकड़ के लिए दबिश दे रही हैं.

नागौर. नाबालिग लड़की से दुष्कर्म के बाद हत्या कर शव दफनाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. मृतका मंगलवार को अपने मंगेतर के साथ परिवार वालों को बिना बताए घूमने गए थी. बुधवार को नाबालिग का शव उसके मंगेतर के गांव में खेत में मिला. पुलिस ने शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिजनों की रिपोर्ट पर लड़की के मंगेतर और अन्य के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

नागौर में दुष्कर्म के बाद नाबालिग की हत्या

क्या है पूरा मामला

मृतका के परिजनों ने बताया कि मंगलवार को उसका मंगेतर नया स्मार्टफोन दिलाने के बहाने उसे लेकर गया था. लड़की अपने परिजनों को बिना बताए ही मंगेतर के साथ चली गई. जब काफी समय तक लड़की का पता नहीं चला तो परिवारवालों ने लड़के और उसके घर वालों को फोन किया और लड़की के बारे में पूछा. नाबालिग के मंगेतर ने कुछ भी पता होने से इनकार कर दिया. जिसके बाद बुधवार सुबह लड़की के परिजन लड़के वालों के गांव गए और लड़की के बारे में पूछताछ की.

पढे़ं: प्रतापगढ़ ACB की बड़ी कार्रवाई, 2500 की रिश्वत लेते पटवारी रंगे हाथ गिरफ्तार

तभी लड़की वालों को उनके खेत में बने एक कमरे में खून के धब्बे मिले. जब उन्होंने आस-पास देखा तो खेत में ही एक गड्ढा खुदा हुआ था. जिसके बाद पुलिस मौके पर आई और लड़की के शव को बाहर निकाला गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जवाहरलाल नेहरू अस्पताल की मोर्चरी में भेज दिया है. मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा.

पुलिस ने बताया कि लड़की के परिजनों ने मंगेतर और अन्य के खिलाफ केस दर्ज करवाया है. परिजनों का आरोप है कि लड़की के साथ पहले दुष्कर्म किया गया बाद में धारदार हथियार से उसकी हत्या की गई. पुलिस ने धारा 363, 366, 302, 201, 143 में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मृतका का मंगेतर फरार चल रहा है. पुलिस की कई टीमें लगातार आरोपियों की धरपकड़ के लिए दबिश दे रही हैं.

Last Updated : Jan 6, 2021, 8:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.