कुचामनसिटी. क्षेत्रीय विधायक और राजस्थान सरकार में राज्य मंत्री विजय सिंह चौधरी ने पुराने रोडवेज बस स्टैंड स्थित सिद्धेश्वर बालाजी मंदिर में पूजा-अर्चना की. इसके बाद सड़क पर झाड़ू लगाकर स्वच्छता तीर्थ अभियान पखवाड़े का शुभारंभ किया. उन्होंने नागरिकों और सफाई कर्मचारियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया.
छात्राओं ने भी मंत्री के साथ लगाई झाड़ू : 22 जनवरी तक चलने वाले इस अभियान में हर बड़े से लेकर छोटे मंदिरों में सफाई की जा रही है. अभियान पर जोर देते हुए राज्य मंत्री विजय सिंह चौधरी ने कहा की प्रभु श्री राम हम सभी के है. भगवान राम जब आ रहे हैं तो हमारा एक भी मंदिर, एक भी तीर्थ क्षेत्र गंदा नहीं रहना चाहिए.
उन्होंने कहा कि अभियान के तहत शहर को स्वच्छ बनाने पर जोर दिया जा रहा है. इसमें लोगों के सहयोग की आवश्यकता है. यदि सफाई को लेकर संजीदगी दिखाएंगे तो निश्चित ही प्रशासन अपने अभियान में सफल हो जाएगा. सफाईकर्मियों को सख्त हिदायत दी गई है कि नगर के वार्ड व सार्वजनिक स्थल धार्मिक स्थलों के आसपास पर कहीं भी कूड़ा-करकट नहीं होना चाहिए. इस दौरान कॉलेज की छात्राओं ने भी मंत्री के साथ झाड़ू लगाई और पवित्र मंदिरों और तीर्थ स्थलों को स्वच्छ बनाए रखने का संकल्प लिया.
इसे भी पढ़ें : पुष्कर में सीएम भजनलाल ने पूर्व सरकार पर साधा निशाना, कहा-इंदिरा रसोई में हुए घोटाले की करेंगे जांच
राज्य मंत्री विजय सिंह चौधरी ने सुबह रोडवेज बस स्टैंड स्थित अन्नपूर्णा रसोई का निरीक्षण किया और उसकी गुणवत्ता की जांच की. राज्य मंत्री चौधरी ने बताया कि क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं सोए, इसलिए राजस्थान सरकार की यह एक बहुत ही महत्वाकांक्षी योजना है. 8 रुपए देकर वह भरपेट खाना खा सकता है. इसलिए उन लोगों को भी अच्छा खाना मिले इसके लिए सरकार कटिबद्ध है. चौधरी अचानक नगर परिषद की ओर से संचालित अन्नपूर्णा रसोई में पहुंचे, जहां उन्होंने भोजन करने आए लोगों से खाने की गुणवत्ता, स्वच्छता और कर्मचारियों के व्यवहार सहित अन्य व्यवस्थाओं को लेकर बातचीत की, साथ ही अन्नपूर्णा रसोई का भी निरीक्षण किया.
महीने में एक बार जरूर करें यहां भोजन : उन्होंने जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों सहित अन्य से अपील करते हुए कहा कि सभी को अन्नपूर्णा रसोई में महीने में एक बार भोजन करने के लिए आना चाहिए. इससे खाने की गुणवत्ता भी बनी रहेगी और आम लोगों का सम्मान भी बढ़ेगा. इस दौरान उनके साथ कुचामन नगर परिषद आयुक्त पिंटू लाल जाट, भाजपा मंडल अध्यक्ष मूलचंद बागडा, पूर्व चेयरमैन गोरु राम कुमावत, नगर परिषद एएसआई राजेन्द्र कुमार, परिषद एईएन ललित कुमार सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे.