नागौर. मेड़ता सिटी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने एटीएम बदलकर लोगों के एटीएम से रुपये निकालने वाले एक गिरोह के सदस्य को दबोचा है. उसने गुजरात और राजस्थान में कई वारदातों को अंजाम देना कबूल किया है.
मेड़ता सिटी पुलिस उपाधीक्षक विक्रम सिंह भाटी ने बताया, कि मेड़ता सिटी में एटीएम को बदलकर राशि निकाल लेने की कई वारदातें लगातार सामने आ रहीं थीं. इस पर पुलिस उपाधीक्षक के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया. इस बार पुलिस ने बैंक ऑफ बड़ौदा में हुई एक वारदात के CCTV फुटेज देखे. जिसके बाद संदिग्ध लोगों पर नजर रखना शुरू किया गया. इस दौरान एक संदिग्ध युवक से पूछताछ की गई, तो उसने एटीएम बदलकर कई वारदात करना कबूला किया.
ये पढ़ेंः अलवर: लोगों में खत्म होगी दहशत, पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर विक्रम गुर्जर का निकाला पैदल मार्च
पुलिस ने बताया, कि शातिर बदमाश विजय त्रिवेदी और उसके 2 साथियों ने गुजरात के सूरत, अहमदाबाद, बड़ोदरा, राजस्थान में उदयपुर, बांसवाड़ा, किशनगढ़, अजमेर, डीडवाना, नागौर में वारदातों को अंजाम दिया है. बदमाश एटीएम में जाकर कैश निकाल रहे लोगों को बातों में लगाकर बहकावे में लेकर उनके एटीएम बदलकर पासवर्ड पता कर लेते थे. इसके बाद उनके एटीएम से राशि निकालकर वारदात को अंजाम देते थे.
आरोपी के दो साथी फरार हैं. पुलिस गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर रही है. पुलिस को उम्मीद है, कि साइबर क्राइम से जुड़ी और कई वारदातों का खुलासा हो सकता है. इसके साथ ही पुलिस आरोपी के गिरोह की गिरफ्तारी को लेकर भी प्रयास कर रही है.