ETV Bharat / state

श्रमिकों के हितों के लिए कारगर कदम उठाएं: जाकिर हुसैन गैसावत - खान व मजदूर वेलफेयर सोसायटी

नागौर में मकराना के मार्बल खानों में होने वाले हादसों, दुर्घटनाओं व खानधारियों व मजदूरों की विभिन्न समस्याओं को लेकर गठित खान व मजदूर वेलफेयर सोसायटी की ओर से बैठक आयोजित की गई. यह बैठक जूसरी रोड स्थित एक मार्बल प्रतिष्ठान पर मकराना के पूर्व विधायक जाकिर हुसैन गैसावत के नेतृत्व में हुई.

नागौर न्यूज, राजस्थान न्यूज, nagore news, rajasthan news
खान व मजदूर वेलफेयर सोसायटी की ओर से बैठक आयोजित
author img

By

Published : Oct 20, 2020, 5:07 PM IST

मकराना(नागौर). जिले के मकराना के मार्बल खानों में होने वाले हादसों, दुर्घटनाओं और खानधारियों व मजदूरों की विभिन्न समस्याओं को लेकर बैठक आयोजित हुई. यह बैठक जूसरी रोड स्थित एक मार्बल प्रतिष्ठान पर पूर्व विधायक जाकिर हुसैन गैसावत के नेतृत्व में हुई जिसकी अध्यक्षता सोसायटी अध्यक्ष दीपक बंसल ने की.

बैठक में उपस्थित खान सोसायटी के पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए गैसावत ने कहा कि मकराना की खानों में सुरक्षित खनन कार्य के लिए खुद खान मालिक इसका ध्यान रखें. यह भी कहा कि खान मालिक हमेशा अपने मजदूरों के हितों में कारगर कदम उठाएं ताकि मालिकों और मजदूरों में अपसी सामंजस्य बना रहे. साथ ही उन्होंने सोसायटी के पदाधिकारियों से आह्वान किया कि किसी भी खान पर संकट आता है तो उसके निवारण के लिए सोसायटी पदाधिकारी सार्थक प्रयास करें.ताकि खानों की समस्याओं का समाधान समय रहते हो सके.

बैठक में सोसायटी अध्यक्ष दीपक बंसल व सचिव अब्दुल रहमान रान्दड़ ने बताया कि सोसायटी में सदस्यता लेने की तारीख को आगे बढ़ाकर 31 अक्टूबर कर दिया गया है. साथ ही उन्होंने बताया कि सोसायटी में अब तक 177 खानधारी सदस्यता ले चुके हैं.

सोसायटी उपाध्यक्ष मोहम्मद इकबाल गैसावत ने बताया कि 31 अक्टूबर बाद सदस्य बनने वाले खानधारी की खान पर संस्था के नियम 7 दिनों बाद ही लागू होंगे. इससे पहले किसी प्रकार की कोई घटना-दुर्घटना होती है तो सोसायटी किसी प्रकार की कोई सहायता नहीं देगी. उन्होंने बताया कि तय समय के बाद सदस्यता लेने के अलग नियम व अलग राशि तय होगी.

पढ़ें: कांग्रेस हाइब्रिड है और BJP मौलिक पार्टी इसलिए हमारा महापौर वो ही बनेगा, जो जीतकर आएगा: BJP

जिसमें सदस्यता लेने के पांच दिन बाद ही सोसायटी के नियम लागू होंगे. साथ ही उन्होंने सभी खानधारियों से अन्य खान धारियों को सोसायटी के सदस्य बनने के लिए प्रेरित करने और सदस्य खानधारियों की ओर से मजदूर और ठेकेदार को संस्था के नियमों से अवगत कराने को कहा. इस दौरान कांग्रेस के नागौर जिलाध्यक्ष जाकिर हुसैन गैसावत, सोसायटी सेक्रेटरी अब्दुल रहमान, मोहम्मद उमर सिसोदिया सहित अन्य मौजूद रहे.

मकराना(नागौर). जिले के मकराना के मार्बल खानों में होने वाले हादसों, दुर्घटनाओं और खानधारियों व मजदूरों की विभिन्न समस्याओं को लेकर बैठक आयोजित हुई. यह बैठक जूसरी रोड स्थित एक मार्बल प्रतिष्ठान पर पूर्व विधायक जाकिर हुसैन गैसावत के नेतृत्व में हुई जिसकी अध्यक्षता सोसायटी अध्यक्ष दीपक बंसल ने की.

बैठक में उपस्थित खान सोसायटी के पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए गैसावत ने कहा कि मकराना की खानों में सुरक्षित खनन कार्य के लिए खुद खान मालिक इसका ध्यान रखें. यह भी कहा कि खान मालिक हमेशा अपने मजदूरों के हितों में कारगर कदम उठाएं ताकि मालिकों और मजदूरों में अपसी सामंजस्य बना रहे. साथ ही उन्होंने सोसायटी के पदाधिकारियों से आह्वान किया कि किसी भी खान पर संकट आता है तो उसके निवारण के लिए सोसायटी पदाधिकारी सार्थक प्रयास करें.ताकि खानों की समस्याओं का समाधान समय रहते हो सके.

बैठक में सोसायटी अध्यक्ष दीपक बंसल व सचिव अब्दुल रहमान रान्दड़ ने बताया कि सोसायटी में सदस्यता लेने की तारीख को आगे बढ़ाकर 31 अक्टूबर कर दिया गया है. साथ ही उन्होंने बताया कि सोसायटी में अब तक 177 खानधारी सदस्यता ले चुके हैं.

सोसायटी उपाध्यक्ष मोहम्मद इकबाल गैसावत ने बताया कि 31 अक्टूबर बाद सदस्य बनने वाले खानधारी की खान पर संस्था के नियम 7 दिनों बाद ही लागू होंगे. इससे पहले किसी प्रकार की कोई घटना-दुर्घटना होती है तो सोसायटी किसी प्रकार की कोई सहायता नहीं देगी. उन्होंने बताया कि तय समय के बाद सदस्यता लेने के अलग नियम व अलग राशि तय होगी.

पढ़ें: कांग्रेस हाइब्रिड है और BJP मौलिक पार्टी इसलिए हमारा महापौर वो ही बनेगा, जो जीतकर आएगा: BJP

जिसमें सदस्यता लेने के पांच दिन बाद ही सोसायटी के नियम लागू होंगे. साथ ही उन्होंने सभी खानधारियों से अन्य खान धारियों को सोसायटी के सदस्य बनने के लिए प्रेरित करने और सदस्य खानधारियों की ओर से मजदूर और ठेकेदार को संस्था के नियमों से अवगत कराने को कहा. इस दौरान कांग्रेस के नागौर जिलाध्यक्ष जाकिर हुसैन गैसावत, सोसायटी सेक्रेटरी अब्दुल रहमान, मोहम्मद उमर सिसोदिया सहित अन्य मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.