मकराना (नागौर). जिले के मकराना शहर में व्यर्थ पेयजल की रोकथाम को लेकर जलदाय विभाग की ओर से कारगर कदम उठाने की कवायद तेज कर दी गई है. जिसके तहत शहर भर में अवैध रूप से चल रहे जल कनेक्शनधारियों के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने को लेकर विभाग ने एक रूपरेखा तैयार की है. जिसके तहत व्यर्थ पेयजल की रोकथाम के लिए काम किया जाएगा.
व्यर्थ पानी की रोक थाम
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग अधिशासी अभियंता गोपीचंद वर्मा ने बताया कि अपने अधीनस्थों की एक बैठक जलदाय विभाग के कनिष्ठ अभियंता कार्यालय में ली गई, उन्होंने बैठक में उपस्थित सभी कार्मिकों को संबोधित करते हुए कहा कि विभाग से जुड़े सभी कार्मिकों की रोजी रोटी इसी पानी पर निर्भर है और व्यर्थ पानी की रोक थाम का जिम्मा हम सभी का है.
पढ़ेंः नवजातों पर कहर कब तक: मैप के जरिए जाने राजस्थान में कहां कितनी हुई मौतें
अवैध जल कनेक्शन धारियों को करेंगे चिन्हित
वहीं कार्मिकों का यह दायित्व बनता है कि व्यर्थ बहते पानी की रोकथाम के लिए कारगर कदम उठाएं और शहर की जनता को स्वच्छ पानी उपलब्ध करवाने के लिए सार्थक प्रयास करें, साथ ही उन्होंने इस बैठक में उपस्थित कार्मिकों से कहा कि शहरभर में अवैध जल कनेक्शन की शिकायतें भी मिल रही है, ऐसे में अवैध जल कनेक्शन धारियों को चिन्हित करें और अधिकारियों को अवगत करार कर उन पर कार्रवाई की जाए.
अवैध जल कनेक्शन को वैध में करेंगे तब्दील
उन्होंने बताया कि यदि कोई उपभोक्ता अपने अवैध जल कनेक्शन को वैध जल कनेक्शन के रूप में तब्दील करवाना चाहता है, तो इसके लिए भी विभाग द्वारा उपभोक्ता का सहयोग किया जाएगा. निर्धारित मापदंडो के अनुसार विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी कार्रवाई करते हुए अवैध जल कनेक्शन को वैध जल कनेक्शन में परिवर्तित करें.
पढ़ेंः कोटा में बच्चों की मौत शर्मनाक, नेता अखबार में छपने के लिए जा रहे अस्पताल: हनुमान बेनीवाल
लीकेज को करवाएंगे दुरुस्त
जलदाय विभाग के सहायक अभियंता देवेंद्र सिंघल ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि शहर भर में पेयजल सप्लाई लाइनों में जो लीकेज हैं, उन्हें शीघ्र ही ठीक किया जाएगा.इसके लिए विभाग की ओर से अलग से एक रणनीति भी बनाई गई है. साथ ही अधिशासी अभियंता द्वारा लीकेज को दुरुस्त करवाए जाने हेतु अलग से टेंडर की प्रक्रिया भी प्रारंभ कर दी गई है.
यह रहे मौजूद
यह टेंडर की प्रक्रिया पूर्ण होने के साथ ही लीकेज को दुरुस्त करने का काम भी शीघ्र ही शुरू होगा. इस मौके पर कनिष्ठ अभियन्ता पवन चारण, सुरेश कुमार माली, मोहम्मद वजीर, अनवर अहमद, गंगाराम, मूलाराम, श्याम सुन्दर और मोहम्मद सदीक सिसोदिया आदि मौजूद थे.