ETV Bharat / state

नागौर: एसडीएम की ग्राम सेवक और पटवारियों के साथ बैठक, पंचायतों के विकास को लेकर हुई चर्चा

मकराना एसडीएम सैय्यद शीराज अली जैदी की अध्यक्षता में ग्राम सेवक और पटवारियों बैठक आयोजित हुई. बैठक में खेल मैदान और श्मशान बनाने को लेकर प्रस्ताव लिए गए और ग्राम पंचायतों के विकास को लेकर विस्तार से चर्चा की गई.

makrana latest news,  Syed Sheeraj Ali Zaidi News
एसडीएम की ग्राम सेवक और पटवारियों के साथ बैठक
author img

By

Published : Oct 23, 2020, 5:31 PM IST

मकराना (नागौर). पंचायत समिति के सभागार में ग्राम सेवक और पटवारियों बैठक आयोजित हुई. मकराना उपखंड अधिकारी सैय्यद शीराज अली जैदी की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में खेल मैदान और श्मशान बनाने को लेकर प्रस्ताव लिए गए. साथ ही ग्राम पंचायतों के विकास को लेकर विस्तार से चर्चा की गई. बैठक को संबोधित करते हुए एसडीएम जैदी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में विकास की असीम संभावनाएं हैं. विकास कार्यो को करवाए जाने के लिये राजनीति से ऊपर उठकर कार्य करने की चेष्टा रखने सहित सार्थक प्रयास करके ही ग्रामीण क्षेत्र का चहुंमुखी विकास संभव है.

पढ़ें: जयपुर जिला कांग्रेस की ओर से वार्ड प्रभारियों की घोषणा जल्द...इन्हें मिल सकता है मौका

एसडीएम ने कहा कि ग्रामीण इलाकों के प्रमुख मार्गों पर किए गये अतिक्रमण भी ग्रामीण विकास में बाधा हैं. मार्गों को अतिक्रमण से मुक्त करवाने की दिशा में कदम उठाने की जरूरत है. साथ ही जिन ग्राम पंचायतों में खेल मैदान व श्मशान नहीं हैं, उनके प्रस्ताव बनाए जाने की दिशा में जल्द कार्य किया जाए. उन्होंने इस काम में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं करने की बात कही.

मकराना तहसीलदार दिनेश कुमार शर्मा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न समस्याओं के समाधान को लेकर जो भी परिवाद दर्ज हैं, उन परिवादों के निस्तारण की कार्यवाई की जाए. जिन मामलों का निपटारा ग्राम पंचायत स्तर पर संभव नहीं है तो उपखण्ड एवं तहसील स्तर पर उन समस्याओं को रखा जाए ताकी प्रशासनिक स्तर पर समस्याओं के समाधान किया जा सके.

मकराना (नागौर). पंचायत समिति के सभागार में ग्राम सेवक और पटवारियों बैठक आयोजित हुई. मकराना उपखंड अधिकारी सैय्यद शीराज अली जैदी की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में खेल मैदान और श्मशान बनाने को लेकर प्रस्ताव लिए गए. साथ ही ग्राम पंचायतों के विकास को लेकर विस्तार से चर्चा की गई. बैठक को संबोधित करते हुए एसडीएम जैदी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में विकास की असीम संभावनाएं हैं. विकास कार्यो को करवाए जाने के लिये राजनीति से ऊपर उठकर कार्य करने की चेष्टा रखने सहित सार्थक प्रयास करके ही ग्रामीण क्षेत्र का चहुंमुखी विकास संभव है.

पढ़ें: जयपुर जिला कांग्रेस की ओर से वार्ड प्रभारियों की घोषणा जल्द...इन्हें मिल सकता है मौका

एसडीएम ने कहा कि ग्रामीण इलाकों के प्रमुख मार्गों पर किए गये अतिक्रमण भी ग्रामीण विकास में बाधा हैं. मार्गों को अतिक्रमण से मुक्त करवाने की दिशा में कदम उठाने की जरूरत है. साथ ही जिन ग्राम पंचायतों में खेल मैदान व श्मशान नहीं हैं, उनके प्रस्ताव बनाए जाने की दिशा में जल्द कार्य किया जाए. उन्होंने इस काम में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं करने की बात कही.

मकराना तहसीलदार दिनेश कुमार शर्मा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न समस्याओं के समाधान को लेकर जो भी परिवाद दर्ज हैं, उन परिवादों के निस्तारण की कार्यवाई की जाए. जिन मामलों का निपटारा ग्राम पंचायत स्तर पर संभव नहीं है तो उपखण्ड एवं तहसील स्तर पर उन समस्याओं को रखा जाए ताकी प्रशासनिक स्तर पर समस्याओं के समाधान किया जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.