नागौर. प्रदेश की 52 नगरीय निकाय के आम चुनाव इसी साल नवंबर महीने में होने जा रहे हैं. चुनावों को मद्देनजर जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश कुमार यादव की मौजूदगी में मकराना और डीडवाना के वार्ड वर्ग आरक्षण और महिला आरक्षण के लिए कलेक्ट्रेट में जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में लॉटरी निकाली गई. इसके साथ ही सरकार की ओर से नवंबर महीने में होने वाले निकाय चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी की गई थी.
मकराना नगर परिषद और डीडवाना नगरपालिका में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के वार्ड का निर्धारण करने के लिए अधिकतम जनसंख्या के आधार पर लॉटरी निकाली गई. साथ ही सभी वर्गों में महिला और अन्य पिछड़ा वर्ग का आरक्षण वार्ड का चयन किया गया. जिला निर्वाचन अधिकारी और जिला कलेक्टर दिनेश कुमार यादव ने बताया कि लॉटरी के जरिए वार्ड वार आरक्षण और महिला आरक्षण की प्रक्रिया पूरी की गई.
पढ़ें: घर के बाहर बैठी महिलाओं को बोलेरो ने मारी टक्कर, गर्भवती महिला समेत 2 की मौत एक घायल
बता दें कि राज्य में कुल 193 निकायों में जनगणना वर्ष 2011 के आधार पर लॉटरी निकाली गई. मकराना के 55 वार्ड में सामान्य, अनुसूचित जाति, सामान्य महिला अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, महिला सामान्य अन्य पिछड़ा वर्ग के वार्ड आरक्षित किए गए. इसी तरह डीडवाना के 40 वार्ड में भी वार्ड आरक्षित करते हुए लॉटरी निकाली गई. मकराना डीडवाना क्षेत्रों के वार्ड में एक तिहाई महिला वर्ग का आरक्षण विभाग की अधिसूचना के तहत निर्धारण किया गया.