ETV Bharat / state

Ruckus in Nagaur : खजवाना गांव में बवाल, पथराव के बाद पुलिस ने भांजी लाठियां...कुचेरा SHO का सिर फूटा

नागौर जिले के खजवाना गांव में मंगलवार को बवाल हो गया. फायरिंग के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर लोगों ने उग्र प्रदर्शन किया और सड़क जाम कर दी. इस दौरान समझाइश करने पर भी नहीं माने तो पुलिस ने लाठीचार्ज कर दी और मौके पर भगदड़ मच गई. प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर Stone Pelting on Nagaur Police) पथराव किया, जिसमें कुचेरा एसएचओ का सिर फूट गया. जानिए क्या है पूरा मामला...

author img

By

Published : Jun 28, 2022, 3:51 PM IST

Ruckus in Nagaur
खजवाना गांव में फायरिंग के बाद लाठीचार्ज

नागौर. कुचेरा थाना क्षेत्र के खजवाना गांव में अज्ञात बदमाशों ने सोमवार देर रात फायरिंग कर दी. यह फायरिंग खजवाना गांव के जाखड़ों के मोहल्ले में हुई, जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया. जिसके बाद मंगलवार को लोगों ने सड़क पर (Lathi Charge after Firing in Khajwana Village) जाम लगा दिया और उग्र प्रदर्शन करने लगे. पुलिस ने काफी देर तक समझाइश की, लेकिन मामला बिगड़ा और लोगो ने पत्थरबाजी कर दी, जिससे कुचेरा एसएचओ का सिर फूट गया. हालात बिगड़ते देख पुलिस ने लाठीचार्ज किया, तब जाकर हालात काबू में आए.

जानकारी के अनुसार सोमवार देर रात आधा दर्जन बदमाश खजवाना गांव के जाखडों के बास में चोरी करने के लिए पहुंचे तो वहां ग्रामीण जाग रहे थे. ग्रामीणों ने उन्हें देखा तो चोर भागने लगे. इस दौरान खजवाना के जाखडों के बांस निवासी कमलेश जाखड ने चोर को पकड़ने की कोशिश की तो चोरों ने कमलेश पर हमला कर घायल कर दिया और भागते हुए फायरिंग की और अंधेरे का फायदा उठाकर वहां से भाग गए. वहीं, फायरिंग की सूचना गांव में आग की तरह फैल गई और चारों तरफ फायरिंग से दहशत का माहौल हो गया. उधर फायरिंग की सूचना मिलते ही कुचेरा थाना पुलिस, मूण्डवा वृत्ताधिकारी विजय कुमार सांखला मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी लेते हुए अज्ञात लोगों की तलाश शुरू की.

खजवाना गांव में बवाल...

लोगों ने की जमकर पत्थरबाजी : खजवाना में बदमाशों के हमले से लोग नाराज हो गए और ग्रामीणों ने पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाकर प्रदर्शन शुरू कर दिया. कुछ ही देर बाद प्रदर्शन उग्र रूप ले लिया और लोगों ने पत्थर चलाने शुरू कर दिए. घटना में जमकर पत्थरबाजी हुई और कुचेरा एसएचओ का सिर (Kuchera SHO Head Exploded) फूट गया. कई अन्य पुलिसकर्मी भी चोटिल हुए, जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज किया. जिसमें कुछ प्रदर्शनकारियों को चोटें आईं हैं. अब हालात काबू में हैं.

पढ़ें : नागौर में छेड़खानी को लेकर दो पक्षों में पथराव, 6 लोग घायल, कई बाइकें क्षतिग्रस्त

लोगों ने किया उग्र प्रदर्शन तो हुआ लाठीचार्ज : बदमाशों के हमला व फायरिंग करने की घटना से भड़के खजवाना गांव में लोगों ने उग्र प्रदर्शन शुरू कर दिया. लोगों ने रास्ते को जाम कर दिया और कंंटीली झाड़ियां रास्ते पर डालकर आग लगा दी. पुलिस ने काफी देर तक समझाइश की, लेकिन बात नहीं बनी. उसके बाद मामला अधिक बिगड़ने लगा और जमकर (Stone Pelting on Nagaur Police) पत्थराव हुआ, जिसमें पुलिसकर्मी चोटिल हुए तो पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. पुलिस ने लाठियां भांजकर लोगों को वहां से भगाया.

नागौर. कुचेरा थाना क्षेत्र के खजवाना गांव में अज्ञात बदमाशों ने सोमवार देर रात फायरिंग कर दी. यह फायरिंग खजवाना गांव के जाखड़ों के मोहल्ले में हुई, जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया. जिसके बाद मंगलवार को लोगों ने सड़क पर (Lathi Charge after Firing in Khajwana Village) जाम लगा दिया और उग्र प्रदर्शन करने लगे. पुलिस ने काफी देर तक समझाइश की, लेकिन मामला बिगड़ा और लोगो ने पत्थरबाजी कर दी, जिससे कुचेरा एसएचओ का सिर फूट गया. हालात बिगड़ते देख पुलिस ने लाठीचार्ज किया, तब जाकर हालात काबू में आए.

जानकारी के अनुसार सोमवार देर रात आधा दर्जन बदमाश खजवाना गांव के जाखडों के बास में चोरी करने के लिए पहुंचे तो वहां ग्रामीण जाग रहे थे. ग्रामीणों ने उन्हें देखा तो चोर भागने लगे. इस दौरान खजवाना के जाखडों के बांस निवासी कमलेश जाखड ने चोर को पकड़ने की कोशिश की तो चोरों ने कमलेश पर हमला कर घायल कर दिया और भागते हुए फायरिंग की और अंधेरे का फायदा उठाकर वहां से भाग गए. वहीं, फायरिंग की सूचना गांव में आग की तरह फैल गई और चारों तरफ फायरिंग से दहशत का माहौल हो गया. उधर फायरिंग की सूचना मिलते ही कुचेरा थाना पुलिस, मूण्डवा वृत्ताधिकारी विजय कुमार सांखला मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी लेते हुए अज्ञात लोगों की तलाश शुरू की.

खजवाना गांव में बवाल...

लोगों ने की जमकर पत्थरबाजी : खजवाना में बदमाशों के हमले से लोग नाराज हो गए और ग्रामीणों ने पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाकर प्रदर्शन शुरू कर दिया. कुछ ही देर बाद प्रदर्शन उग्र रूप ले लिया और लोगों ने पत्थर चलाने शुरू कर दिए. घटना में जमकर पत्थरबाजी हुई और कुचेरा एसएचओ का सिर (Kuchera SHO Head Exploded) फूट गया. कई अन्य पुलिसकर्मी भी चोटिल हुए, जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज किया. जिसमें कुछ प्रदर्शनकारियों को चोटें आईं हैं. अब हालात काबू में हैं.

पढ़ें : नागौर में छेड़खानी को लेकर दो पक्षों में पथराव, 6 लोग घायल, कई बाइकें क्षतिग्रस्त

लोगों ने किया उग्र प्रदर्शन तो हुआ लाठीचार्ज : बदमाशों के हमला व फायरिंग करने की घटना से भड़के खजवाना गांव में लोगों ने उग्र प्रदर्शन शुरू कर दिया. लोगों ने रास्ते को जाम कर दिया और कंंटीली झाड़ियां रास्ते पर डालकर आग लगा दी. पुलिस ने काफी देर तक समझाइश की, लेकिन बात नहीं बनी. उसके बाद मामला अधिक बिगड़ने लगा और जमकर (Stone Pelting on Nagaur Police) पत्थराव हुआ, जिसमें पुलिसकर्मी चोटिल हुए तो पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. पुलिस ने लाठियां भांजकर लोगों को वहां से भगाया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.