नागौर. जिले के कुचामन के सुरेन्द्र नगर स्थित सट्टा कारोबारी सुनील गौड़ के मकान पर फायरिंग के 5 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली है. पुलिस फायरिंग मामले में जांच में जुटी है, लेकिन आरोपियों के बारे में पुलिस के पास ज्यादा जानकारी नहीं है. इसी बीच मामले में आंनदपाल गिरोह से जुड़ी लेडी डॉन अनुराधा चौधरी की संलिप्तता होने की बात सामने आई है. जांच में ये भी सामने आया है कि जमानत पर जेल से छूटने के बाद आर्थिक तंगी एवं बिखरते गिरोह के आपराधिक साम्राज्य के चलते आनंदपाल गिरोह की सक्रिय सदस्य लेड़ी डॉन अनुराधा की पिछले कुछ महीनों से नागौर में सक्रियता देखी जा रही है.
अगस्त महीने में उसने कुचामन के सट्टा कारोबारी सुनील गौड़ को व्हाटसअप काल के जरिये किसी पुराने लेन देन को लेकर धमकाया था. इसके अलावा अनुराधा अपने गिरोह को भी नए सिरे से खड़ा करने के प्रयासों में लगी हुई है. इसके लिए लेडी डॉन अनुराधा ने नए युवकों को भी गिरोह में शामिल किया है. जिनके खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज करवाने के बाद उनको अपना मुख्य गुर्गा बनाने की फिराक में है.
पढ़ें: नागौर में सट्टा कारोबार से जुडे़ व्यक्ति के घर पर फायरिंग, पुलिस मामले की जांच में जुटी
सूत्रों के मुताबिक, आनंदपाल सिंह गिरोह का नेटवर्क लंबे समय से बिखरा हुआ है. कहीं से वसूली भी नहीं हो रही है. इसके अलावा जिनसे ये वसूली करते थे, अब उन्होंने भी इनको रुपए देने बंद कर दिए हैं. ऐसे में रुपयों की आवक बंद होने से लेडी डॉन हड़बड़ाहट में है. इसमें बड़ी बात ये भी है कि पुराने आपराधिक प्रवृत्ति के सभी गुर्गे एवं इनसे जुड़े हुए आरोपी इधर-उधर भागे हुए हैं. कुचामन दौरे पर आए एसपी संजय गुप्ता ने भी माना की अनुराधा,अपने गिरोह को संगठित करने और उसे फिर से खड़ा करने के लिए नए लड़कों से फायरिंग करवा रही है और लोगों को धमकी दिलवा रही है. लेडी डॉन इस योजना के जरिये फिर से दबदबा कायम करने में लगी हुई है. इसके चलते वह इलाके में बीते कुछ समय से इधर-उधर घूम भी रही है.
पढ़ें: विवाहिता से दुष्कर्म का मामलाः SP से मिले आक्रोशित ग्रामीण, आरोपी की गिरफ्तारी की उठाई मांग
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, कुचामन सिटी में भी पहले वीडियो कॉल के जरिए धमकी और अब फायरिंग क्षेत्र में लोगों को डराने के लिए ही की गई है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय गुप्ता ने बताया कि पुलिस कई बिंदुओं पर अनुसंधान कर रही है. अनुराधा एवं उससे जुड़े गुर्गों की तलाश जारी है. उन्होंने बताया कि आनंदपाल गिरोह को फिर से संगठित नहीं होने दिया जाएगा और जल्द ही इलाके में अपराध कारित करने वाले बदमाशों के साथ अनुराधा को भी गिरफ्तार किया जाएगा. उधर, सुनील गौड़ ने मामले में त्वरित कार्रवाई कर आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग उपमुख्य सचेतक एवं विधायक महेन्द्र चौधरी से की. इस बारे में मीडिया से रूबरू हुए राजस्थान सरकार के उपमुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी ने कहा कि अमन चैन वाले शहर कुचामन सिटी की शांति व्यवस्था को नहीं बिगड़ने दिया जाएगा.