ETV Bharat / state

कुचामन पुलिस के हत्थे चढ़ा वाहन चोर गिरोह का गुर्गा, तीन वाहन जब्त - पुलिस ने एक वाहन चोर को गिरफ्तार किया

कुचामन पुलिस ने एक वाहन चोर को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से पुलिस ने तीन गाड़ियां बरामद की हैं.

Kuchaman police arrested vehicle thief
Kuchaman police arrested vehicle thief
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 20, 2023, 1:05 PM IST

कुचामनसिटी. जिले की मकरान थाना पुलिस ने वाहन चोर गिरोह के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से पुलिस ने तीन वाहन बरामद किए हैं. साथ ही बताया गया कि आरोपी के खिलाफ प्रदेश के विभिन्न थानों में कई प्रकरण दर्ज हैं. मकराना थानाधिकारी राजेंद्र सिंह कमांडो ने बताया कि बीते 6 मई को गोपालराम जाट निवासी रसाल ने थाने में रिपोर्ट दी थी. जिसमें उन्होंने 5 मई को जुसरी बाइपास स्थित दानाराम जाट के निवास के बाहर से उनकी बोलेरो चोरी होने की बात कही थी.

इस पर जिला पुलिस अधीक्षक प्रवीण नायक नुनावत के आदेश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कुचामन संजय गुप्ता के सुपरविजन वृताधिकारी मकराना भवानी सिंह व थानाधिकारी राजेंद्र सिंह के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया. टीम ने सूचना तंत्र व तकनीकी सहायता से चोरी की घटना से संबंधित सभी जानकारियां एकत्रित की. साथ ही बताया गया कि इस चोरी की वारदात को शंकर मेघवाल, मोहन सिंह राजपुरोहित और मुकेश टांडी ने संयुक्त रूप से अंजाम दिया था.

इसे भी पढ़ें - बदमाशों की फायरिंग में सिपाही जख्मी, हालत नाजुक, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

फिलहाल पुलिस ने मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. जिसकी शिनाख्त मुकेश टांडी पुत्र रामकिशन जाट के रूप में हुई है. साथ ही आरोपी के पास एक पिकअप बरामद हुई है. वहीं, आरोपी से लगातार पूछताछ की जा रही है और पुलिस को अन्य मामलों में भी खुलासे की उम्मीद है. अब तक पूछताछ में जिन अन्य आरोपियों के नाम सामने आए हैं. उनकी भी तलाश शुरू कर दी गई है. थानाधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी की निशानदेही पर दो अन्य वाहन भी बरामद किए हैं.

कुचामनसिटी. जिले की मकरान थाना पुलिस ने वाहन चोर गिरोह के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से पुलिस ने तीन वाहन बरामद किए हैं. साथ ही बताया गया कि आरोपी के खिलाफ प्रदेश के विभिन्न थानों में कई प्रकरण दर्ज हैं. मकराना थानाधिकारी राजेंद्र सिंह कमांडो ने बताया कि बीते 6 मई को गोपालराम जाट निवासी रसाल ने थाने में रिपोर्ट दी थी. जिसमें उन्होंने 5 मई को जुसरी बाइपास स्थित दानाराम जाट के निवास के बाहर से उनकी बोलेरो चोरी होने की बात कही थी.

इस पर जिला पुलिस अधीक्षक प्रवीण नायक नुनावत के आदेश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कुचामन संजय गुप्ता के सुपरविजन वृताधिकारी मकराना भवानी सिंह व थानाधिकारी राजेंद्र सिंह के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया. टीम ने सूचना तंत्र व तकनीकी सहायता से चोरी की घटना से संबंधित सभी जानकारियां एकत्रित की. साथ ही बताया गया कि इस चोरी की वारदात को शंकर मेघवाल, मोहन सिंह राजपुरोहित और मुकेश टांडी ने संयुक्त रूप से अंजाम दिया था.

इसे भी पढ़ें - बदमाशों की फायरिंग में सिपाही जख्मी, हालत नाजुक, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

फिलहाल पुलिस ने मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. जिसकी शिनाख्त मुकेश टांडी पुत्र रामकिशन जाट के रूप में हुई है. साथ ही आरोपी के पास एक पिकअप बरामद हुई है. वहीं, आरोपी से लगातार पूछताछ की जा रही है और पुलिस को अन्य मामलों में भी खुलासे की उम्मीद है. अब तक पूछताछ में जिन अन्य आरोपियों के नाम सामने आए हैं. उनकी भी तलाश शुरू कर दी गई है. थानाधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी की निशानदेही पर दो अन्य वाहन भी बरामद किए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.