कुचामनसिटी. मकराना के कर्नल केसरी सिंह का नाम आरपीएससी सदस्यों की सूची में आने के बाद से ही उनके नाम का विरोध शुरू हो गया है. ऐसे में श्री राजपूत करणी सेना खुलकर अब कर्नल केसरी सिंह मकराना के समर्थन में आ गई है. वहीं, गुरुवार को कुचामन दौरे पर आए श्री राजपूत करणी सेवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना ने कहा कि करणी सेना ही नहीं, बल्कि देश का हर वो शख्स कर्नल केसरी सिंह मकराना के साथ है, जो भारतीय सेना को चाहता है. उन्होंने कहा कि कर्नल केसरी सिंह ने भारतीय सेना में रहकर देश की सेवा की है और वो सेना ने कर्नल रैंक के अधिकारी रहे हैं.
नाथी का बाड़ा चलाने वालों के पेट में हो रहा दर्द - महिपाल सिंह मकराना ने कहा कि कर्नल केसरी सिंह के आरपीएससी में मनोनीत किए जाने से उन लोगों के पेट में दर्द हो रहा है, जो नाथी का बाड़ा चलाते हैं. उन्होंने कहा कि कई विधायक दिल्ली जाकर भी कर्नल केसरी सिंह के नाम का विरोध जता कर आए हैं, लेकिन इसे सहन नहीं किया जाएगा और कर्नल केसरी सिंह का विरोध करने वाले सभी विधायकों को चुनाव में हराया जाएगा. उन्होंने कहा कि केसरी सिंह मकराना उच्च शिक्षित और योग्य शख्सियत है और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व राजस्थान सरकार ने सोच समझकर ही उन्हें आरपीएससी में शामिल किया है. ऐसे में उनका विरोध सिर्फ इसलिए किया जा रहा है कि वो राजपूत समाज से हैं.
इसे भी पढ़ें - Rajasthan assembly election 2023: क्षत्रियों की सत्ता में भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जयपुर में 8 को होगा महापड़ाव
छात्र नेता निर्मल चौधरी पर साधा निशाना - इस दौरान राजस्थान यूनिवर्सिटी के छात्र नेता निर्मल चौधरी के कर्नल केसरी सिंह के खिलाफ बयान देने पर महिपाल सिंह मकराना ने निर्मल चौधरी पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि निर्मल चौधरी का गैंगस्टर रहे राजू ठेठ के साथ वीडियो वायरल हो रहा है. आपराधिक तत्वों से मेलजोल रखने वाले और मंच पर थप्पड़ खाने वाले देश की सेवा करने वाले कर्नल रैंक के अधिकारी का विरोध कर रहे हैं. उन्हें अपनी मानसिकता में सुधार करना चाहिए.
29 अक्टूबर को अजमेर में जुटेंगे लाखों लोग - महिपाल सिंह मकराना ने बताया कि जन स्वाभिमान मंच के तत्वावधान में व पुष्कर नांद गौशाला के पीठाधीश्वर क्षमताराम महाराज के सानिध्य में आगामी 29 अक्टूबर को अजमेर में एक बड़ा कार्यक्रम होगा. जिसमें प्रदेशभर के राजपूत समाज के साथ ही कई समाजों के लाखों लोग अजमेर पहुंचेंगे. उन्होंने बताया कि आने वाले चुनाव में राजनीतिक दलों को इस कार्यक्रम के जरिए हमारी एकता दिखाई जाएगी. साथ ही गरीब तबके के लोगों को न्याय सेवा व सुरक्षा प्रदान करने के लिए आवाज उठाई जाएगी.