नागौर. लोकसभा क्षेत्र नागौर से कांग्रेस का टिकट मिलने के बाद ज्योति मिर्धा पहली बार चुनाव प्रचार करने निकलीं. किशनगढ़ के रास्ते सबसे पहले वे परबतसर पहुंची जहां विधायक रामनिवास गावड़िया, लाडनूं विधायक मुकेश भाकर, पूर्व विधायक मोहनलाल चौहान सहित भारी तादाद में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने ज्योति मिर्धा का स्वागत किया.
इस मौके पर भाजपा से तीन बार विधायक रहे राकेश मेघवाल ने भी लोकसभा चुनाव में ज्योति मिर्धा को समर्थन देने का एलान किया. मीडिया से रूबरू हुई ज्योति मिर्धा ने भाजपा और आरएलपी के राजस्थान में गठबंधन और नागौर से हनुमान बेनीवाल को भाजपा समर्थित उम्मीदवार बनाए जाने पर निशाना साधा.
ज्योति मिर्धा ने कहा कि हनुमान बेनीवाल पूरी तरह से एक्सपोज हो गए हैं कुछ दिन पहले तो भाजपा पर टिकट बेचने का आरोप लगा रहे थे और आज खुद ही भाजपा की गोद में जाकर बैठ गए हैं. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान हनुमान बेनीवाल ने भाजपा की बी टीम के रूप में काम किया और वोटों का धुर्वीकरण करने का काम किया.
मिर्धा ने कहा कि अब सच्चाई जनता के सामने है. ज्योति मिर्धा यहीं नहीं रुकी उन्होंने बेनीवाल पर जुबानी हमला करते हुए कहा कि जिन कार्यकर्ताओं को वे भाजपा और नरेंद्र मोदी के खिलाफ पाठ पढ़ाया करते थे अब हनुमान बेनीवाल खुद उन कार्यकर्ताओं को क्या मुंह दिखाएंगे.