नागौर. देश के पीएम के रूप में नरेंद्र मोदी को दोबारा शपथ लेने के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं में जबरदस्त जोश दिखा. वहीं घांची समाज से जुड़े लोगों ने शुक्रवार को शहर में विजय रैली निकाली. समाज के लोगों ने पीएम मोदी को देश का गौरव बताया.
इस दौरान घांची समाज के लोगों ने घांची समाज भवन में से रैली बैंड बाजों के साथ शुरू की. गाड़ियों पर मोदी के बड़े-बड़े पोस्टर लगाए गए. मोदी जिंदाबाद के नारे लगाते हुए शहर भर में रैली निकाली. रैली में नागौर विधायक मोहन राम चौधरी और बीजेपी पदाधिकारियों ने भाग लिया.
घांची समाज के लोगों का कहना है कि मोदी की वजह से पूरी दुनिया में भारत का डंका बज रहा है. दुनिया के कई देश अपना सर्वोच्च सम्मान देश को दे रहे हैं. अब मोदी कार्यकाल पार्ट 2 में नए भारत को बनाने का संकल्प लिया. भारत अब सुंदर भी होगा और समृद्ध भी होगा.
शहर में तेलीवाड़ा से नया दरवाजा होते हुए कलेक्ट्रेट नकाश गेट दिल्ली दरवाजा तक विजय संकल्प रैली में भारत माता की जय के नारे कार्यकर्ताओं ने लगाए. नागौर विधायक मोहन राम चौधरी ने कहा कि देश में पीएम मोदी के नेतृत्व में एक मजबूत सरकार फिर से काम करेगी.