ETV Bharat / state

नागौर: 3 प्रेमी युगल को ऑनर किलिंग का खतरा, पुलिस से मांगी सुरक्षा

इश्क का इजहार करने वालों के अपने ही उनके सबसे बड़े दुश्मन बन जाते हैं. नागौर में भी 3 प्रेमी युगल ने ऑनर किलिंग का खतरा बताया है और पुलिस से गुहार लगाई है, कि वो परिजनों से उनकी सुरक्षा करे.

प्रेमी युगलों ने अपनी सुरक्षा मांगी, Lover couple sought their protection
प्रेमी युगलों ने अपनी सुरक्षा मांगी
author img

By

Published : Nov 30, 2019, 2:53 PM IST

नागौर. शहर में 3 प्रेमी युगल ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है. बीते दिनों 3 अलग-अलग जगहों से लापता युवतियों ने प्रेम विवाह किया है. उन्होने परिजनों से ऑनर किलिंग का खतरा बताया है और परिवाद देकर सुरक्षा की गुहार लगाई है. गांगुडा निवासी विवेक ने डेगाना थाना इलाके की निरमा, पाचौड़ी निवासी रामूराम ने करनू की रहने वाली सरला से शादी की है.

परिजनों से बचाओ! प्रेमी युगलों ने पुलिस से मांगी सुरक्षा

विवेक के मुताबिक उन्हें परिजनों से खतरा है, इसलिए हाईकोर्ट में याचिका दायर की है और नागौर पुलिस से सुरक्षा मांगी है.नागौर पुलिस का भी कहना है, कि प्रेमी युगलों ने ऑनर किंलिंग का खतरा बताया है. नागौर पुलिस उन्हें सुरक्षा देगी और निष्पक्ष जांच की जाएगी.

पढ़ेंः स्वच्छता सर्वेक्षण में उदयपुर की पिछली बार से बेहतर आएगी रैंक : उदयपुर महापौर

बता दें, कि राजस्थान सरकार ने ऑनर किलिंग बिल पास किया है. ऑनर किलिंग बिल पारित करने वाला राजस्थान, देश में पहला राज्य है. अगर प्यार करने वालों को कोई शारीरिक नुकसान पहुंचाता है, तो उसे आजीवन कारावास तक हो सकता है. इसके अलावा 5 लाख रुपए तक का जुर्माना भी लग सकता है.

नागौर. शहर में 3 प्रेमी युगल ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है. बीते दिनों 3 अलग-अलग जगहों से लापता युवतियों ने प्रेम विवाह किया है. उन्होने परिजनों से ऑनर किलिंग का खतरा बताया है और परिवाद देकर सुरक्षा की गुहार लगाई है. गांगुडा निवासी विवेक ने डेगाना थाना इलाके की निरमा, पाचौड़ी निवासी रामूराम ने करनू की रहने वाली सरला से शादी की है.

परिजनों से बचाओ! प्रेमी युगलों ने पुलिस से मांगी सुरक्षा

विवेक के मुताबिक उन्हें परिजनों से खतरा है, इसलिए हाईकोर्ट में याचिका दायर की है और नागौर पुलिस से सुरक्षा मांगी है.नागौर पुलिस का भी कहना है, कि प्रेमी युगलों ने ऑनर किंलिंग का खतरा बताया है. नागौर पुलिस उन्हें सुरक्षा देगी और निष्पक्ष जांच की जाएगी.

पढ़ेंः स्वच्छता सर्वेक्षण में उदयपुर की पिछली बार से बेहतर आएगी रैंक : उदयपुर महापौर

बता दें, कि राजस्थान सरकार ने ऑनर किलिंग बिल पास किया है. ऑनर किलिंग बिल पारित करने वाला राजस्थान, देश में पहला राज्य है. अगर प्यार करने वालों को कोई शारीरिक नुकसान पहुंचाता है, तो उसे आजीवन कारावास तक हो सकता है. इसके अलावा 5 लाख रुपए तक का जुर्माना भी लग सकता है.

Intro:प्रेमी युगलों ने अपनी सुरक्षा मांगी


जब प्यार किया तो डरना क्या...जब नागौर पुलिस है अपने साथ


 फिल्म मुगल-ए-आजम का गाना है जब प्यार किया तो डरना क्या....लेकिन इतिहास गवाह है जब-जब प्रेमी युगलों ने अपने इश्क का इजहार किया है तो अपने ही उनके दुश्मन हो गए लेकिन प्रेमी युगलों ने अपनी सुरक्षा के लिए नागौर जिला पुलिस कार्यालय. पहुंच कर सुरक्षा मांगी है

Body:तीन अलग-अलग जगहों से लापता युवतियों ने प्रेम विवाह कर लिया है और परिजनों के विरुद्ध ही युवतियों ने ऑनर किलिंग का खतरा बताते हुए नागौर पुलिस के आला अधिकारियों को परिवाद देकर सुरक्षा की गुहार की। गांगुडा.के. रहने वाले विवेक ने बताया. कि डेगाना थाना इलाके की.निरमा के साथ. घर से भागकर शादी की अब परिजनो से हमें खतरा.है. इसलिए. हाईकोर्ट. मे याचिका दायर के बाद अब नागौर पुलिस से सुरक्षा मांगी है वही. दुसरे  पाचौड़ी के.रहने वाले रामूराम ने बताया कि करनू की रहने. सरला से भागकर. शादी कर ली अब. हमें. खतरा. होने पर.पेश. हुए है नागौर अति पुलिस अधीक्षक रामकुमार कंस्वा ने बताया कि प्रेमी युगलो ने ऑनर किंलिंग का खतरा बताने वाले जोडे को नागौर पुलिस सुरक्षा देगी। और दिए गए परिवाद की निष्पक्ष जांच की जाएगी। Conclusion:प्रदेश की सरकार ने ऑनर किलिंग बिल पास किया है। ऑनर किलिंग बिल पारित करने वाला देश में राजस्थान पहला राज्य है। अगर प्यार करने वालाें काे काेई शारीरिक नुकसान पहुंचाता है ताे उसे अाजीवन कारावास तक हाे सकता है। इसके अलावा 5 लाख रुपए तक का जुर्माना भी लग सकता है


बाईट 01.विवेक 
बाईट 02. निरमा


बाईट 03.  सरला
बाईट 04 रामूराम


बाईट 05 रामकुमार ASP नागौर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.