नागौर. शहर में 3 प्रेमी युगल ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है. बीते दिनों 3 अलग-अलग जगहों से लापता युवतियों ने प्रेम विवाह किया है. उन्होने परिजनों से ऑनर किलिंग का खतरा बताया है और परिवाद देकर सुरक्षा की गुहार लगाई है. गांगुडा निवासी विवेक ने डेगाना थाना इलाके की निरमा, पाचौड़ी निवासी रामूराम ने करनू की रहने वाली सरला से शादी की है.
विवेक के मुताबिक उन्हें परिजनों से खतरा है, इसलिए हाईकोर्ट में याचिका दायर की है और नागौर पुलिस से सुरक्षा मांगी है.नागौर पुलिस का भी कहना है, कि प्रेमी युगलों ने ऑनर किंलिंग का खतरा बताया है. नागौर पुलिस उन्हें सुरक्षा देगी और निष्पक्ष जांच की जाएगी.
पढ़ेंः स्वच्छता सर्वेक्षण में उदयपुर की पिछली बार से बेहतर आएगी रैंक : उदयपुर महापौर
बता दें, कि राजस्थान सरकार ने ऑनर किलिंग बिल पास किया है. ऑनर किलिंग बिल पारित करने वाला राजस्थान, देश में पहला राज्य है. अगर प्यार करने वालों को कोई शारीरिक नुकसान पहुंचाता है, तो उसे आजीवन कारावास तक हो सकता है. इसके अलावा 5 लाख रुपए तक का जुर्माना भी लग सकता है.