नागौर. जिले के पांचौड़ी थाने इलाके में दलितों के साथ मारपीट की घटना हुई थी. जिसके बाद इस मामले की गूंज विधानसभा तक पहुंची. जिस पर पांचौड़ी थाना अधिकारी राजपालसिंह को लाइन हाजिर कर दिया गया है. वहीं इस मामले को लोकर अजमेर रेंज के IG हवा सिंह घुमरिया नागौर दौरे पर आए. नागौर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसपी विकास पाठक से पांचौड़ी मामले में अब तक की गई कार्रवाई की विस्तार से जानकारी ली.
अजमेर रेंज के IG हवासिंह घुमरिया ने नागौर SP विकास पाठक से पांचौड़ी थाने में दर्ज मामले की जानकारी जुटाई. नागौर के एसपी डॉ. विकास पाठक ने बताया कि SI राजपाल सिंह की जगह थानाधिकारी शंभू दयाल मीणा को पांचौड़ी का नया थाना अधिकारी बनाया गया है.
अजमेर रेंज के IG हवासिंह घुमरिया ने बताया कि बीट कांस्टेबल अपने क्षेत्र में निगरानी और मोहल्ले वासियों से निरंतर मेल मिलाप रखने और अवांछित गतिविधियों को रोकने, उच्च अधिकारियों को समय पर सूचित करने के लिए बीट कांस्टेबल तंत्र को मजबूत किया जाएगा. अजमेर रेंज के IG हवासिंह घुमरिया ने पत्रकारों को बताया कि आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने से बचे. IT एक्ट के तहत अपराध है और कोई भी वीडियो वायरल करता है, तो आईटी एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाएगा.
यह भी पढ़ें- प्रदेश के SC/ST वर्ग को मिली राहत, सरकार ने बैकलॉग भरने के जारी किए आदेश
अजमेर रेंज के IG हवासिंह घुमरिया ने प्रेस वार्ता में कहा कि अपराधियों में पुलिस का खौफ कायम रहना चाहिए और गांव, कस्बों में शांति व्यवस्था बनी रहे और हर पुलिसकर्मी को अपना कर्तव्य जिम्मेदारी से निभानी चाहिए. उन्होंने कहा कि बीट कांस्टेबल प्रणाली को मजबूत किया जाएगा. बीट पुलिस प्रणाली और सीएलजी सदस्यों को अपडेट किया जाएगा. IG ने कहा की पूरे मामले की जानकारी जुटा रहे है. अजमेर रेंज के IG हवासिंह घुमरिया ने नागौर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में नागौर जिले के समस्त थानाधिकारी की बैठक ली. IG ने थानावार पेंडिग मुकदमों के बारे में चर्चा की, वहीं लंबित प्रकरणों पर भी चिंता जताई.