नागौर. जिले के डीडवाना विधायक चेतन डूडी किसान ट्रैक्टर मार्च में भाग लेने के लिए डीडवाना से रवाना होकर सोमवार को शाहजहांपुर बॉर्डर पहुंचे हैं. उनके साथ दर्जनों गाड़ियों में सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता, समर्थक और किसान भी शाहजहांपुर पहुंचे हैं. इसके बाद आज ही वे दिल्ली के लिए रवाना होंगे.
बता दें कि नागौर जिले के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया. इस दौरान विधायक चेतन डूडी ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से पारित किए गए कृषि कानून किसान विरोधी हैं. किसान पिछले लगभग 2 महीने से इन काले कानूनों को वापस लेने की मांग कर रहे हैं, लेकिन केंद्र की मोदी सरकार अड़ियल रुख अपनाए हुए हैं.
जिसमें किसानों की मांगें नहीं मान रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि किसानों के साथ सरकार का रवैया बेहद निंदनीय है. इसीलिए किसानों ने ट्रैक्टर रैली का आह्वान किया है. जिसमें भाग लेने के लिए डीडवाना और नागौर जिले सहित पूरे देश भर से किसान पहुंच रहे हैं.
पढ़ें: चित्तौड़गढ़ की धरा को चने ने दिलाई नई पहचान, 4 साल में करीब 14 गुना बढ़ी खेती
उन्होंने कहा कि यह ट्रैक्टर मार्च किसानों की एकता और शक्ति का परिचायक है. अब किसानों की हक की लड़ाई बड़ी लड़ाई में तब्दील हो चुकी है और किसान अपना हक वापस लेकर रहेंगे. बता दें कि वहीं केंद्र सरकार के साथ किसान संगठनों की एक के बाद एक हुई वार्ताओं में सकारात्मक हल नहीं निकल पाने के चलते इन दिनों संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से 26 जनवरी को ट्रैक्टरों के साथ लाखों किसान दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड निकालने की तैयारी में जुट गए हैं.