नागौर. रियांबड़ी में बुधवार सुबह अहमदाबाद से आई बारात पर मधुमक्खियों ने हमला कर (Honey Bee attack on Bus in Nagaur) दिया. इसमें लगभग 50 लोग घायल हो गए. सूचना के बाद थांवला सीएचसी से एंबुलेंस पहुंची और बारातियों को राजकीय अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार जारी है. वहीं अन्य बारातियों को आलनियावास के राजकीय अस्पताल पहुंचाया गया है.
जानकारी के अनुसार बारात एक बस से रियांबड़ी तहसील के कोड ग्राम के निकट एक ढाणी आ रही थी. बस में करीब 60 से ज्यादा बाराती सवार थे. इस दौरान बस पर अचानक मधुमक्खियों ने हमला कर दिया. ड्राइवर ने आनन फानन में बस को वहां से भगाया, लेकिन तब तक 50 लोगों को मधुमक्खियों ने घायल कर दिया था.
पढ़ें. Honey Bee attack on Bus: मधुमक्खी के छत्ते से टकराई सवारियों से भरी बस, करीब 50 यात्री घायल
जानकारी पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को अस्पताल (Honey Bee attack on Bus Carrying wedding party) भिजवाया, जहां उनका उपचार जारी है. फिलहाल 6 लोग गंभीर घायल बताए जा रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है की बस के आगे डीजे बज रहा था, इस बीच मधुमक्खियों ने अचानक बस पर हमला कर दिया.