ETV Bharat / state

नागौर में बारातियों पर मधुमक्खियों ने किया हमला, 50 घायल

नागौर के रियांबड़ी में अहमदाबाद से आई बारातियों से भरी बस पर मधुमक्खियों (Honey Bee attack on Bus in Nagaur) ने हमला कर दिया. हमले में लगभग 50 लोग घायल हो गए. इनमें से 6 लोग गंभीर घायल बताए जा रहे हैं.

Honey Bee attack on Bus Carrying wedding party
Honey Bee attack on Bus Carrying wedding party
author img

By

Published : Nov 15, 2022, 4:32 PM IST

Updated : Nov 15, 2022, 6:11 PM IST

नागौर. रियांबड़ी में बुधवार सुबह अहमदाबाद से आई बारात पर मधुमक्खियों ने हमला कर (Honey Bee attack on Bus in Nagaur) दिया. इसमें लगभग 50 लोग घायल हो गए. सूचना के बाद थांवला सीएचसी से एंबुलेंस पहुंची और बारातियों को राजकीय अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार जारी है. वहीं अन्य बारातियों को आलनियावास के राजकीय अस्पताल पहुंचाया गया है.

जानकारी के अनुसार बारात एक बस से रियांबड़ी तहसील के कोड ग्राम के निकट एक ढाणी आ रही थी. बस में करीब 60 से ज्यादा बाराती सवार थे. इस दौरान बस पर अचानक मधुमक्खियों ने हमला कर दिया. ड्राइवर ने आनन फानन में बस को वहां से भगाया, लेकिन तब तक 50 लोगों को मधुमक्खियों ने घायल कर दिया था.

पढ़ें. Honey Bee attack on Bus: मधुमक्खी के छत्ते से टकराई सवारियों से भरी बस, करीब 50 यात्री घायल

जानकारी पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को अस्पताल (Honey Bee attack on Bus Carrying wedding party) भिजवाया, जहां उनका उपचार जारी है. फिलहाल 6 लोग गंभीर घायल बताए जा रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है की बस के आगे डीजे बज रहा था, इस बीच मधुमक्खियों ने अचानक बस पर हमला कर दिया.

नागौर. रियांबड़ी में बुधवार सुबह अहमदाबाद से आई बारात पर मधुमक्खियों ने हमला कर (Honey Bee attack on Bus in Nagaur) दिया. इसमें लगभग 50 लोग घायल हो गए. सूचना के बाद थांवला सीएचसी से एंबुलेंस पहुंची और बारातियों को राजकीय अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार जारी है. वहीं अन्य बारातियों को आलनियावास के राजकीय अस्पताल पहुंचाया गया है.

जानकारी के अनुसार बारात एक बस से रियांबड़ी तहसील के कोड ग्राम के निकट एक ढाणी आ रही थी. बस में करीब 60 से ज्यादा बाराती सवार थे. इस दौरान बस पर अचानक मधुमक्खियों ने हमला कर दिया. ड्राइवर ने आनन फानन में बस को वहां से भगाया, लेकिन तब तक 50 लोगों को मधुमक्खियों ने घायल कर दिया था.

पढ़ें. Honey Bee attack on Bus: मधुमक्खी के छत्ते से टकराई सवारियों से भरी बस, करीब 50 यात्री घायल

जानकारी पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को अस्पताल (Honey Bee attack on Bus Carrying wedding party) भिजवाया, जहां उनका उपचार जारी है. फिलहाल 6 लोग गंभीर घायल बताए जा रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है की बस के आगे डीजे बज रहा था, इस बीच मधुमक्खियों ने अचानक बस पर हमला कर दिया.

Last Updated : Nov 15, 2022, 6:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.