मेड़ता (नागौर). जिले के मेड़ता रोड कस्बे में शनिवार शाम को करीब एक घंटे तक मूसलाधार बारिश हुई. कई जगह होर्डिंग्स और टीन शेड गिर गए. जबकि जिला मुख्यालय के लोग लगातार तीसरे दिन भी अच्छी बारिश की बाट जोटते रहे. हालांकी मानसून की पहली बारिश के साथ ही हरसौर बांध और कई गांवों के तालाबों में पानी की आवक हुई है.
जिले के कुछ इलाकों में गुरुवार को सक्रिय हुआ मानसून अब अधिकांश हिस्सों में फैल चुका है. लेकिन जिला मुख्यालय के लोग शनिवार को लगातार तीसरे दिन मूसलाधार बारिश की राह देखते रहे. हालांकि रिमझिम बारिश के बाद चली ठंडी हवा ने मौसम खुशनुमा बना दिया. वहीं मेड़ता रोड सहित अन्य इलाकों में शनिवार शाम को करीब एक घंटे तक मूसलाधार बारिश हुई.
बारिश के साथ तेज हवा चलने से कई जगह होर्डिंग्स और टीन शेड गिर गए. बता दें कि गुरुवार को डीडवाना में भारी बारिश के साथ ही मानसून ने नागौर जिले में दस्तक दी थी. हालांकि बीते तीन दिन से नागौर शहर के लोगों कक रिमझिम बारिश से ही संतोष करना पड़ रहा है. नागौर शहर में शुक्रवार और शनिवार को घनघोर घटाएं छाई. लेकिन रिमझिम बारिश ही हुई.
इधर, मानसून सक्रिय होने के साथ ही गांवों के तालाबों में भी पानी की अच्छी आवक होने लगी है. इसके साथ ही खेतों में भी हलचल शुरू हो गई है. वहीं, पहली तेज बारिश में ही हरसौर के बांध में भी पानी की आवक हुई है. ग्रामीणों का कहना है कि इस बांध में करीब आठ फीट पानी आया है. मूण्डवा के तालाबों में भी पानी की अच्छी आवक हुई है.