मकराना (नागौर). जिले के मकराना शहर सहित ग्रामीण अंचल में बुधवार को हुई बरसात ने लोगों को गर्मी और उमस से राहत प्रदान की. पहले बूंदाबांंदी शुरू हुई. जिसके बाद धीरे धीरे तेज बरसात का रूप धारण करते हुए शहर को तरबतर कर दिया. बुधवार को हुई बरसात से तापमान में कमी महसूस की गई.
वहीं इस बरसात ने नगर परिषद की सफाई व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है. इस बारिश के कारण नालियों और सड़कों पर पानी के साथ साथ नालियों से निकला कचरा और किचड़ आ गया है, जो लोगो की परेशानी का कारण बना रहा. बता दें कि बुधवार को भोर से ही आसमान में बादलों की आवाजाही लगी रही,. दोपहर को करीब दो बजे मामूली बुंदे बरसी लेकिन शाम को करीब 4 बजे के बाद बारिश का दौर शुरू हुआ, जो आधा घण्टे तक जारी रहा.
ये पढ़ें: बारां, बूंदी, झालावाड़ और बीकानेर के 16 नगरीय निकायों में मनोनीत सदस्यों की सूची जारी
बता दें कि, पिछले दो दिनों से उमस और गर्मी के कारण लोगों को कई प्रकार की दिक्कतें हुई. जिसके बाद बुधवार को हुई बारिश क्षेत्र वासियों सहित किसानों के लिये वरदान साबित होने हुई. खेती किसानी के कार्य में किसान अब पूर्ण रूप से जुटते हुए भी नजर आए. वहीं बरसात ने नगर के निचले इलाकों को पानी से सराबोर कर दिया. कईयों के घरों में भी बारिश का पानी घुस गया और घरों में घुसे पानी को निकालने के लिए लोगों को काफी जतन भी करने पड़े. इस बरसात ने कईयों को अस्त व्यस्त कर दिया और आम रास्तें पानी से लबरेज हो गए.
ये पढ़ें: झुंझुनूः नाबालिग से ज्यादती और आत्महत्या का मामला, आरोपी गिरफ्तार
वहीं यह बारिश कईयों के लिये आफत भी साबित हुई. इस बारिश के कारण शहर के चमनपुरा स्थित पूर्व विधायक के निवास वाला मार्ग, माताभर रोड़, जूसरी रोड़, नगर परिषद क्षेत्र, बंदिया बेरा, माली मोहल्ला, गुलजारपुरा, इकबालपुरा, पीपली चौक, बाईपास तिराहा, गौडा बास, सहित अनेक क्षेत्रों में पानी भर गया है. जिससे लोगों को काफी परेशानियां उठानी पड़ी. इसके अलावा शहर की सभी प्रमुख सड़कों पर पानी ही पानी हो गया.