नागौर. जिले के थावला थाने के माधा की ढाणी इलाके में खेलते समय 2 साल की मासूम बच्ची खुले बोरवेल में गिर गई. परिजनों को जानकारी मिली तो हड़कंप मच गया. घटना की जानकारी मिलने पर थांवला थानाधिकारी मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन किया जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक माधा की ढाणी के निवासी कमाल सिंह अपने परिजनों के साथ खेत में काम कर रहे थे. इसी दौरान उनकी 2 साल की बच्ची खेलते समय खुले बोरवेल में गिर गई. परिजनों को जैसे ही बच्ची के बोरवेल में गिरने की जानकारी मिली तो हड़कंप मच गया. घटना की जानकारी मिलने पर थांवला थानाधिकारी दीनदयाल वैष्णव मौके पर पहुंचे और प्रशासनिक अधिकारियों को भी मामले से अवगत कराया.
फिलहाल ट्रैक्टर और जेसीबी के जरिए बोरवेल के आसपास के क्षेत्र की खुदाई कराई जा रही है. बताया जा रहा है कि बच्ची तकरीबन 100 फीट की गहराई पर जाकर फंस गई है और बच्ची के रोने की आवाज सुनाई दे रही है. जबकि दूसरी ओर बच्ची के बोरवेल में गिरने की सूचना मिलने पर माधा की ढाणी के गांव-ढाणियों से बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ भी मौके पर एकत्रित होने लगी है. शाम तक यहां पहुंची एंबुलेंस की मदद से बोरवेल में ऑक्सीजन छोड़ी जा रही है, ताकि बच्ची को जीवित बाहर निकाला जा सके.
पढ़ें- बहरोड़ में कोरोना वायरस के चलते बॉर्डर सील
नागौर जिला कलेक्टर दिनेश कुमार यादव ने भी मामले को गंभीरता से लेते हुए अपने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जितने ज्यादा प्रयास मासूम बच्ची को बचाने के लिए किए जा सकें, वह जल्द से जल्द करें. इस समय तक बोरवेल से बच्ची के रोने की आवाजें सुनाई दे रही हैं. बोरवेल खुदाई के बाद परिजन इस पर ढक्कन लगाना भूल गए, मासूम बोरवेल के गड्ढे को देख नहीं पाई और वह बोरवेल में गिर गई. वहीं थांवला पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए जेसीबी आदि मौके पर बुला ली है और एनडीआरएफ की टीम भी माधा की ढाणी पहुंच रही है.