मकराना (नागौर). भारत विकास परिषद मकराना शाखा और नारायण सेवा संस्थान उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को शहर के श्रीरामधन रांदड़ भवन में नि:शुल्क दिव्यांग सेवा शिविर आयोजित हुआ. इस दौरान शिविर के प्रारंभ में अपनी सेवाएं देने के लिये मकराना पहुंचे चिकित्सक एस एल गुप्ता सहित हरिप्रसाद लझा, मोहनश्री मीणा, भंवरसिंह, लोगर पटेल तथा मुन्नासिंह के सम्मान में एक समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान भारत विकास परिषद शाखा मकराना की ओर से अतिथियों को माला एवं साफा पहनाकर स्वागत किया गया.
समारोह को संबोधित करते हुए भारत विकास परिषद के पूर्व अध्यक्ष रमेश छापरवाल ने कहा कि जन सेवा के कार्यो को करने में भाविप हमेशा आगे रही है. मकराना में भाविप के इन्ही जन सेवा के कार्यो की वजह से विशिष्ठ पहचान कायम हुई है. उन्होने यहां पर उपस्थित जनों से भी आह्वान किया कि सेवा के कार्यो में कभी भी दिखावा नहीं करे तथा सेवा के कार्यो से हमेशा ही आत्मसंतुष्टी मिलती है.
पढ़ें- प्रेमी युगल की तफ्तीश करने गई हरियाणा पुलिस की पिटाई, वीडियो वायरल
महावीर इन्टरनेशन संस्था शाखा मकराना के अध्यक्ष सूरज प्रकाश जैन एवं जुगल किशोर ने बताया कि शिविर में दिव्यांग जनों की जांच कर ऑपरेशन हेतु चयनित किया गया. जिनको चिन्हित कर उदयपुर ले जाकर नि:शुल्क ऑपरेशन किया जाएगा. उन्होंने बताया कि दुर्घटना में अपने अंग गंवा चुके दिव्यांगों के कृत्रिम अंग हेतु माप लिया गया है.
शिविर में करीब 50 दिव्यांग जनों के स्वास्थ्य की जांच का कार्य किया गया. इनमें से कई ऐसे दिव्यांग है जिनके ऑपरेशान किये जायेंगे और ऑपरेशन के बाद इनके स्वास्थ्य में सुधार होना तय है. इसके अलावा इन दिव्यांग जनों के कृतिम अंग लगाने है उनके नाम लिये जाने की कार्रवाई की गई है और एक माह पश्चात इन दिव्यांग जनों के कृतिम अंग लगाये जायेगें.