नागौर. पशुधन सहायक भर्ती परीक्षा के एक दिन पूर्व हिरासत में लिए गए दो आरोपियों को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ दावा कर रही है कि आरोपियों ने सेलेक्शन और पास करवाने के नाम पर काफी लोगों से पैसे लिए हैं और धोखाधड़ी की (Fraud in the name of selection in govt job) है.
पुलिस के अनुसार दोनों आरोपियों ने विभिन्न परीक्षाओं में पास करवाने के लिए अलग-अलग लोगों से प्रति परीक्षा के 6 लाख रुपए लेकर ठगी का शिकार बनाया था. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दोनों ही आरोपियों के तार कहीं न कहीं बड़े नकल गिरोह से जुड़े हुए थे. जिसके चलते ही पुलिस ने दोनों आरोपियों को पशुधन सहायक भर्ती परीक्षा के एक दिन पहले ही गिरफ्तार किया था. जानकारी में यह भी आ रहा है कि पुलिस ने इस मामले में इनके साथ दो-तीन अन्य युवकों से भी पूछताछ की थी.
पुलिस के अनुसार दोनों आरोपियों में से एक आरोपी नागौर में ही लाइब्रेरी का संचालन करता है. जबकि दूसरा अपना कोचिंग संस्थान चलाता है. दोनों आरोपी अपने यहां आने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा से दो-तीन घंटे पहले पेपर उपलब्ध करवाने का दावा करते थे. पेपर उपलब्ध न होने की स्थिति में अभ्यर्थियों को ओएमआर शीट खाली छोड़ने को कहा जाता. इसके पीछे आरोपी आगे सेटिंग होने की बात करते थे. इनके झांसे में आकर कई लोगों ने इनको पैसे भी दिए हैं.