नागौर. जिले के थांवला थाना इलाके के कोड गांव में महानवमी के मौके पर सोमवार को लूनी नदी में देवी की प्रतिमा विसर्जन के दौरान 4 युवक नदी में फिसल कर डूब गए. जिनमें से 3 की मौत हो गई. वहीं एक को गंभीर हालत में अजमेर के लिए रेफर किया गया है.
बता दें कि हादसे की सूचना मिलने पर काफी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए और स्थानीय गोताखोरों की मदद से युवकों को बाहर निकाला गया. जिसके बाद ग्रामीणों और पुलिस ने युवकों को अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने सेटू, पवन और रवि नाम के युवक को मृत घोषित कर दिया. जबकि रामदेव को अजमेर के लिए रैफर किया गया है.
पढ़ें: कोटा का राष्ट्रीय दशहरा मेला: 150 कैमरों से हर गतिविधि पर रहेगी नजर, 1700 पुलिस जवानों का रहेगा पहरा
हादसे की सूचना मिलने पर थांवला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. जिसके बाद पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द किया जाएंगे.