नागौर. राजस्थान के पूर्व परिवहन मंत्री और भाजपा नेता यूनुस खान का आरोप है कि वे डीडवाना नगर पालिका चुनाव में परिवार सहित वोट देने वार्ड नम्बर 11 के बूथ पर पहुंचे. तो, कांग्रेस विधायक चेतन डूडी और उनके समर्थकों ने उन पर और परिवार के लोगों पर हमला किया.
इस बात को लेकर यूनुस खान ने मतदान केंद्र परिसर में ही हंगामा किया और चेतन डूडी व अन्य के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. इस बीच यूनुस खान ने मतदान केंद्र परिसर में ही धरने पर भी बैठने की कोशिश की. बाद में उन्होंने हमले के कथित आरोपियों पर कार्रवाई होने तक वोट नहीं देने की चेतावनी दी और बूथ से बाहर निकल गए. पुलिस अधिकारियों ने समझाइश कर उन्हें वोट देने के लिए राजी किया. इसके बाद कतार में लगकर यूनुस खान ने मताधिकार का प्रयोग किया.
पढ़ें- निकाय चुनाव 2019: श्रीगंगानगर में मतदान जारी, महिलाएं ले रहीं बढ़-चढ़कर भागीदारी
मीडिया से बातचीत में यूनुस खान ने आरोप लगाया कि साल 2009 के पालिका चुनाव में तत्कालीन विधायक रूपाराम डूडी ने उन पर हमला किया था. उसी तरह आज उनके बेटे और डीडवाना विधायक चेतन डूडी ने भूमाफिया और शराब माफिया के लोगों के साथ उन पर और परिजनों पर हमला किया. यूनुस खान ने कहा कि वे इस संबंध में पुलिस में मामला भी दर्ज करवाएंगे.
इधर, कांग्रेस विधायक ने यूनुस खान के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि अनर्गल आरोप लगाना यूनुस खान की पुरानी आदत रही है. उन्होंने कहा कि बूथ पर यूनुस खान ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ गलत व्यवहार किया और विरोध करने पर अनर्गल आरोप लगा रहे हैं.