नागौर. वसुंधरा सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे और पूर्व विधायक यूनुस खान रविवार को नागौर दोरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने निमोद, मौलासर और डीडवाना में आने वाले दिनों में होने जा रहे जिला परिषद सदस्य और पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव को लेकर उम्मीदवारों से मुलाकात की और तैयारियों का जायजा लिया. साथ ही उन्होंने कुचामन सिटी के मेगा हाईवे पर आयोजित कार्यक्रम में भी भाग लिया.
यूनुस खान ने कहा कि गहलोत सरकार 1 दिन भी गुड गवर्नेंस नहीं दे पाई है. सरकार ने परिसीमन में देरी की और इसका खामियाजा जनता भुगत रही है. सरपंच चुनाव के साथ ही जिला परिषद सदस्य और पंचायत समिति सदस्य के चुनाव भी हो जाते, लेकिन सरकार की कोताही के कारण ऐसा नहीं हुआ. जनता पर दो-दो चुनाव का आर्थिक भार पड़ा है. सरकार 2 साल में 1 दिन भी अच्छा शासन नहीं दे पाई है. कानून और व्यवस्था भी इस सरकार के कार्यकाल में पूरी तरह से विफल रही है. साथ ही सरकार का वित्तीय संकट भी किसी से छिपा नहीं है.
ये भी पढ़ेंः Special: यातायात नियम समझाने के लिए बनेगा ट्रैफिक पार्क, डेढ़ एकड़ भूमि पर होगा निर्माण
वहीं, गुर्जर आंदोलन के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में पूर्व कैबिनेट मंत्री यूनुस खान ने कहा कि सरकार को गुर्जर नेताओं के साथ बैठकर एक वार्ता करनी चाहिए और उनकी जो भी जायज मांगे हैं उन्हें पूरा करना चाहिए. साथ ही डीडवाना विधानसभा क्षेत्र के बारे में उन्होंने बताया कि क्षेत्र के लोग उनके पास आते हैं और कहते हैं कि पिछले 2 साल में डीडवाना विधानसभा क्षेत्र में बिजली, पानी और सड़क के क्षेत्र में यहां कोई भी नई स्वीकृति नहीं मिली है. विकास के नाम पर कोई भी कार्य ऐसा नहीं जो गिनाया जा सके.