नागौर. जिले के किनसरिया निवासी शंकरलाल ने पूर्व मंत्री नरेंद्र मिर्धा के पुत्र राघवेंद्र मिर्धा सहित तहसीलदार जगराम मीणा और हल्का पटवारी समय सिंह मीणा सहित कई लोगों पर जमीन हड़पने का (Former minister accused of grabbing land) आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है. परिवादी का आरोप है कि मंत्री के पुत्र के साथ मिलकर कुछ लोगों ने उसकी जमीन हड़प ली है. नागौर के किनसरिया निवासी शंकरलाल पुत्र हरजी राम मेघवाल ने पूर्व मंत्री हरेंद्र मिर्धा के पुत्र राघवेंद्र मिर्धा सहित सात जनों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज करवाया है.
परिवादी ने परबतसर में गिगोली रोड स्थित जमीन कृषि भूमि जरिए रजिस्टर्ड खरीद गीता देवी पत्नी डॉ. लक्ष्मण मोहनपुरिया रेगर निवासी कुचामन सिटी से की थी. इस खरीद शुदा भूमि का नामांतरण दर्ज कराने के लिए पटवारी हल्का परबतसर को उस बेचान रजिस्ट्री की फोटो प्रति दी गई थी. हल्का पटवारी समय सिंह मीणा ने परिवादी को बताया था कि आपका नामांतरण दर्ज कर दिया जाएगा, लेकिन खसरे की नकल प्राप्त करने पर परिवादी को पता चला कि जमीन दूसरे खातेदार के नाम दर्ज की गई है. परिवादी को इसकी जानकारी मिलते ही परिवादी ने मामला दर्ज करवाया है.
कूटरचित दस्तावेज तैयार किए
परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि हल्का पटवारी, तहसीलदार परबतसर एवं अभियुक्त संख्या 1, 2 व 4 ने छल कपट करते हुए कूटरचित दस्तावेज तैयार करवा लिए थे. आरोपियों ने परिवादी को खातेदारी अधिकारों से वंचित करने की नीयत से और जमीन हड़पने की नीयत से षड्यंत्र रचकर फर्जी तरीके से दस्तावेज तैयार किए हैं और परिवादी की जमीन हड़प ली.
इन लोगों के खिलाफ हुआ मामला दर्ज
परिवादी की ओर से पुलिस को दी गई रिपोर्ट के अनुसार राघवेंद्र मिर्धा पुत्र हरेंद्र मिर्धा (पूर्व मंत्री), परबतसर निवासी रोबिन सिंह सैनी पुत्र गोवर्धन लाल, कमल दिवाकर पुत्र बंशीलाल, लोकेश मालाकार पुत्र फतेह चंद, परबतसर तहसीलदार जगराज मीणा, परबतसर हल्का पटवारी समय सिंह मीना, परबतसर उप पंजीयक सब रजिस्ट्रार के खिलाफ परिवादी शंकरलाल की ओर से धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया है. हालांकि पुलिस की ओर से पूर्व मंत्री के पुत्र सहित तहसीलदार और पटवारी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया गया है, लेकिन फिलहाल पुलिस इस मामले में कुछ भी बताने से बच रही है.