नागौर. देश की रक्षा के लिए सरहद पर जान गंवाने वाले नागौर जिले के पांच शहीदों के नाम पर उनके पैतृक गांव की स्कूलों का नामकरण किया जाएगा. इस संबंध में शिक्षा विभाग के उप शासन सचिव ने आदेश जारी कर दिए हैं.
देश की सीमा की रक्षा करते हुए अपने प्राण न्योछावर करने वाले नागौर के पांच वीर सपूतों के पैतृक गांव की स्कूलों का नामकरण शहीदों के नाम पर करने की राह प्रशस्त हो गई है. इस संबंध में शिक्षा विभाग के उप शासन सचिव ने आदेश जारी कर दिए हैं. ये पत्रावलियां शिक्षा विभाग में लंबित थी. अब स्वाधीनता दिवस से ठीक पहले विभाग ने स्कूलों का नामकरण शहीदों के नाम पर करने के आदेश जारी किए हैं.
यह भी पढ़ें. नागौर: खींवसर में प्रेमी युगल ने जहर खाकर दी जान
जिला कलेक्टर जितेंद्र कुमार सोनी ने बताया कि शिक्षा विभाग के उप शासन सचिव आरएन शर्मा ने इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा निदेशक को आदेश जारी किए हैं. इसके अनुसार नागौर जिले की पांच स्कूलों का नामकरण शहीदों के नाम पर किया जाएगा. उन्होंने बताया कि कुचामन पंचायत समिति के गांव डाबड़ा नाडी, परेवड़ी की राजकीय प्राथमिक स्कूल का नामकरण शहीद मोहनराम के नाम पर होगा. मौलासर पंचायत समिति के मोड़ियावाट में राजकीय राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल का नामकरण शहीद चंद्राराम और मकराना पंचायत समिति के गांव पट्टी डोबरिया में राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल का नामकरण शहीद ज्ञानसिंह के नाम पर किया जाएगा.
यह भी पढ़ें. नागौर में ACB की बड़ी कार्रवाई, SI को 11.36 लाख रुपए सहित पकड़ा
इसी तरह मकराना पंचायत समिति के गांव मिंडकिया में राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल का नामकरण शहीद भंवरसिंह और दाबड़िया गांव की राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल का नामकरण शहीद मांगूराम के नाम पर किया जाएगा. नागौर जिले की पांच स्कूलों का नामकरण शहीदों के नाम पर करने के मामले में पत्रावलियां लंबे समय से शिक्षा विभाग में लंबित थी. अब इन पर आदेश जारी हुए हैं.