नागौर. लाडनूं कस्बे से गुजर रहे एक ट्रक में से अचानक धुआं निकलते देखा तो राहगीरों ने चालक मेहबूब को इत्तला दी. चालक ने ट्रक को साइड में लगाया और उतर कर चेक किया तो आवाक रह गया. ट्रक में रखा आधे से ज्यादा कोयला जल चुका था.
नागौर-सालासर हाईवे पर शुक्रवार को कोयले से भरे हुए चलते ट्रक में आग लगने की घटना हुई. राहगीर और वाहन चालक अगर समय पर चालक को आग की सूचना नहीं देते तो हादसा बड़ा हो सकता था. मौके पर पहुंची दमकल की सहायता से आग पर काबू पाया गया.
पढ़ें- नागौर : चिरंजीवी योजना और विवाह समारोह पर विशेष नजर रखने के लिए कलेक्टर ने दिए निर्देश
सोजत से यमुनानगर ले जा रहे थे कोयला - ट्रक चालक ने बताया कि वे सोजत से कोयला लेकर यमुना नगर जा रहे थे. रास्ते में उनकी गाड़ी में से धुआं उठता देख उन्हें हाइवे से गुजर रहे राहगीरों और वाहन चालकों ने चेताया. उन्होंने ट्रक रोककर देखा तो अंदर कोयले की बोरियों में आग लगी थी.
आस-पड़ोस के लोगों की सहायता से आग बुझाने की कोशिश की और लाडनूं नगरपालिका की दमकल को मौके पर बुलाया. मौके पर पहुंची लाडनूं नगरपालिका की दमकल की सहायता से आग पर काबू पाया गया. इस दौरान ट्रक में रखा लाखों का कोयला जलकर राख हो गया.