ETV Bharat / state

नागौर: फल के गोदाम में भीषण आग, तीन बाइक जलकर राख...लाखों का नुकसान - Fire in Nagaur fruit warehouse

नागौर में गुरुवार को एक फल के गोदाम में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई. नगर परिषद की दो दमकल ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक लाखों का नुकसान हो चुका था. आग से गोदाम में खड़ी तीन बाइक भी जल गई.

Fire in the fruit warehouse,  Nagaur fire case
फल के गोदाम में लगी आग
author img

By

Published : Nov 26, 2020, 9:49 PM IST

नागौर. जिला मुख्यालय पर गुरुवार रात को फ्रूट के एक गोदाम में आग लग गई. आग से गोदाम मालिक को लाखों रुपए के नुकसान का अंदेशा है. गोदाम में रखी तीन बाइक भी आग में जलकर राख हो गई.

फल के गोदाम में लगी आग

जानकारी के अनुसार फलों के व्यापारी कमालुद्दीन का गांधी चौक के पास खाई की गली में गोदाम है. गुरुवार रात को इस गोदाम में अचानक आग लग गई. कुछ ही देर में आग ने भयानक रूप ले लिया और तेज लपटें उठने लगी. गोदाम से आग की लपटें उठती देखकर आसपास के लोगों ने नगर परिषद की दमकल और और कोतवाली थाना पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची दो दमकल की मदद से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. लेकिन तब तक गोदाम में रखा लाखों रुपए का माल जलकर नष्ट हो गया.

पढ़ें- OMG ! इस गांव में ट्यूबवेल से पानी नहीं, आग निकल रही है...

आग से गोदाम की बिल्डिंग को भी काफी नुकसान हुआ है. बताया जा रहा है कि गोदाम में खड़ी तीन बाइक भी आग में जलकर खाक हो गई. घटना की जानकारी मिलने पर आसपास के कई लोग मौके पर इकट्ठा हो गए. कोतवाली थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटनाक्रम की जानकारी ली. प्रारंभिक तौर पर माना जा रहा है कि शार्ट सर्किट के कारण गोदाम में आग लगी है. इस गोदाम से सटी मस्जिद की तीन एसी भी आग की तेज लपटों के कारण जलने की जानकारी है.

नागौर. जिला मुख्यालय पर गुरुवार रात को फ्रूट के एक गोदाम में आग लग गई. आग से गोदाम मालिक को लाखों रुपए के नुकसान का अंदेशा है. गोदाम में रखी तीन बाइक भी आग में जलकर राख हो गई.

फल के गोदाम में लगी आग

जानकारी के अनुसार फलों के व्यापारी कमालुद्दीन का गांधी चौक के पास खाई की गली में गोदाम है. गुरुवार रात को इस गोदाम में अचानक आग लग गई. कुछ ही देर में आग ने भयानक रूप ले लिया और तेज लपटें उठने लगी. गोदाम से आग की लपटें उठती देखकर आसपास के लोगों ने नगर परिषद की दमकल और और कोतवाली थाना पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची दो दमकल की मदद से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. लेकिन तब तक गोदाम में रखा लाखों रुपए का माल जलकर नष्ट हो गया.

पढ़ें- OMG ! इस गांव में ट्यूबवेल से पानी नहीं, आग निकल रही है...

आग से गोदाम की बिल्डिंग को भी काफी नुकसान हुआ है. बताया जा रहा है कि गोदाम में खड़ी तीन बाइक भी आग में जलकर खाक हो गई. घटना की जानकारी मिलने पर आसपास के कई लोग मौके पर इकट्ठा हो गए. कोतवाली थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटनाक्रम की जानकारी ली. प्रारंभिक तौर पर माना जा रहा है कि शार्ट सर्किट के कारण गोदाम में आग लगी है. इस गोदाम से सटी मस्जिद की तीन एसी भी आग की तेज लपटों के कारण जलने की जानकारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.