नागौर. जिला मुख्यालय पर गुरुवार रात को फ्रूट के एक गोदाम में आग लग गई. आग से गोदाम मालिक को लाखों रुपए के नुकसान का अंदेशा है. गोदाम में रखी तीन बाइक भी आग में जलकर राख हो गई.
जानकारी के अनुसार फलों के व्यापारी कमालुद्दीन का गांधी चौक के पास खाई की गली में गोदाम है. गुरुवार रात को इस गोदाम में अचानक आग लग गई. कुछ ही देर में आग ने भयानक रूप ले लिया और तेज लपटें उठने लगी. गोदाम से आग की लपटें उठती देखकर आसपास के लोगों ने नगर परिषद की दमकल और और कोतवाली थाना पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची दो दमकल की मदद से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. लेकिन तब तक गोदाम में रखा लाखों रुपए का माल जलकर नष्ट हो गया.
पढ़ें- OMG ! इस गांव में ट्यूबवेल से पानी नहीं, आग निकल रही है...
आग से गोदाम की बिल्डिंग को भी काफी नुकसान हुआ है. बताया जा रहा है कि गोदाम में खड़ी तीन बाइक भी आग में जलकर खाक हो गई. घटना की जानकारी मिलने पर आसपास के कई लोग मौके पर इकट्ठा हो गए. कोतवाली थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटनाक्रम की जानकारी ली. प्रारंभिक तौर पर माना जा रहा है कि शार्ट सर्किट के कारण गोदाम में आग लगी है. इस गोदाम से सटी मस्जिद की तीन एसी भी आग की तेज लपटों के कारण जलने की जानकारी है.