ETV Bharat / state

नागौर में गंदे पानी की निकासी को लेकर भिड़े दो पक्ष, बरसाए लाठी-डंडे...1 की मौत 12 से अधिक घायल - ETV Bharat Rajasthan News

नागौर में गंदे पानी की निकासी को लेकर दो पक्ष एक दूसरे से भीड़ गए. इस दौरान दोनों पक्षों ने (Fight between two parties in Nagaur) एक दूसरे पर लाठी-डंडे और पत्थर बरसाने लगे. घटना में घायल हुए एक बुजुर्ग की मौत हो गई, वहीं 12 से अधिक लोग घायल हो गए.

Fight between two parties in Nagaur
नागौर में गंदे पानी की निकासी को लेकर भिड़े दो पक्ष
author img

By

Published : Jul 28, 2022, 9:12 PM IST

Updated : Jul 28, 2022, 9:23 PM IST

नागौर. रियांबड़ी उपखंड के ग्राम लिलिया गांव में गंदे पानी की निकासी को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया. दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठियां. इतना ही नहीं दोनों पक्ष खेतों में एक दूसरे पर जमकर पत्थर भी बरसाने लगे. घटनाक्रम के दौरान 73 साल के नारायण राम की मौत हो गई. वहीं 12 से अधिक लोग घायल हो गए है. इनमें तीन महिलाएं भी शामिल हैं, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है.

सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत करवाया और घायलों को मेड़ता (Fight between two parties in Nagaur) के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए भेजा गया. प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल तेजाराम बांता, दीनाराम और महेंद्र सहित कुल 4 लोगों को अजमेर रेफर किया गया है. वहीं मृतक के शव को मोर्चरी में रखवाया गया है. फिलहाल मौके पर पुलिस जाप्ता तैनात है.

नागौर में गंदे पानी की निकासी को लेकर भिड़े दो पक्ष

पानी की निकासी को लेकर झंग: जानकारी के अनुसार खेत मे काम कर रहे जितेंद्र और दूसरे पक्ष के कुछ लोगों के बीच गंदे पानी की निकासी को लेकर आपसी कहा सुनी हो गई थी. विवाद देखते-देखते इतना बढ़ गया कि दोनों पक्ष एक दूसरे पर लाठियां भांजने लगे. साथ ही दोनों पक्ष एक दूसरे पर पथराव भी करने लगे. इस बीच बचाव में आए 73 साल के बुजुर्ग नारायणराम की मौत हो गई. वहीं 12 से अधिक घायल हो गए.

पढ़ें. जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट, जमकर चले लाठी-सरिये...CCTV में कैद हुई घटना

थानाधिकारी राजीव सिंह ने बताया कि रिया बड़ी उपखंड के ग्राम लिलिया में दो पक्षों में गन्दे पानी की निकासी को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया. इसमें 12 से अधिक लोग घायल हुए हैं और एक बुजुर्ग की मौत हुई है. मृतक के शव को मोर्चरी में रखवाया है. परिवार के रिपोर्ट देने के बाद कार्रवाई की जाएगी.

नागौर. रियांबड़ी उपखंड के ग्राम लिलिया गांव में गंदे पानी की निकासी को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया. दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठियां. इतना ही नहीं दोनों पक्ष खेतों में एक दूसरे पर जमकर पत्थर भी बरसाने लगे. घटनाक्रम के दौरान 73 साल के नारायण राम की मौत हो गई. वहीं 12 से अधिक लोग घायल हो गए है. इनमें तीन महिलाएं भी शामिल हैं, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है.

सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत करवाया और घायलों को मेड़ता (Fight between two parties in Nagaur) के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए भेजा गया. प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल तेजाराम बांता, दीनाराम और महेंद्र सहित कुल 4 लोगों को अजमेर रेफर किया गया है. वहीं मृतक के शव को मोर्चरी में रखवाया गया है. फिलहाल मौके पर पुलिस जाप्ता तैनात है.

नागौर में गंदे पानी की निकासी को लेकर भिड़े दो पक्ष

पानी की निकासी को लेकर झंग: जानकारी के अनुसार खेत मे काम कर रहे जितेंद्र और दूसरे पक्ष के कुछ लोगों के बीच गंदे पानी की निकासी को लेकर आपसी कहा सुनी हो गई थी. विवाद देखते-देखते इतना बढ़ गया कि दोनों पक्ष एक दूसरे पर लाठियां भांजने लगे. साथ ही दोनों पक्ष एक दूसरे पर पथराव भी करने लगे. इस बीच बचाव में आए 73 साल के बुजुर्ग नारायणराम की मौत हो गई. वहीं 12 से अधिक घायल हो गए.

पढ़ें. जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट, जमकर चले लाठी-सरिये...CCTV में कैद हुई घटना

थानाधिकारी राजीव सिंह ने बताया कि रिया बड़ी उपखंड के ग्राम लिलिया में दो पक्षों में गन्दे पानी की निकासी को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया. इसमें 12 से अधिक लोग घायल हुए हैं और एक बुजुर्ग की मौत हुई है. मृतक के शव को मोर्चरी में रखवाया है. परिवार के रिपोर्ट देने के बाद कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Jul 28, 2022, 9:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.