ETV Bharat / state

ठंड, बरसात और ओस रबी फसलों के लिए वरदान, किसानों को राहत

Farming and Cold Effect in Nagaur, पिछले हफ्ते से लगातार बढ़ रही सर्दी भले ही लोगों को ठिठुरने पर मजबूर कर दिया हो, लेकिन किसानों के लिए बेहद शुभ संकेत है.

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 2, 2023, 8:08 AM IST

Farming and Cold Effect in Nagaur
Farming and Cold Effect in Nagaur

कुचामनसिटी. राजस्थान में ठंड का असर बढ़ता जा रहा है. वहीं, नागौर जिले में पिछले एक सप्ताह से सर्दी बढ़ना शुरू हो गई है और सुबह-शाम को ओस भी गिर रही है. तापमान में गिरावट होने लगी है. लगातार बढ़ रही सर्दी ने भले ही आमजन को ठिठुरने पर मजबूर कर दिया हो, लेकिन किसानों के लिए बेहद शुभ संकेत है. जितनी ठंड बढ़ती जाएगी, उतनी ही रबी की फसलों को फायदा होगा.

किसानों की मानें तो वर्तमान दौर में मौसम रबी की फसलों के लिए बेहद लाभकारी है. सरसों, गेहूं, जौ और चना सहित अन्य सब्जियों की फसलें इस मौसम में अच्छी होंगी. उनका कहना है कि इस साल क्षेत्र में अगस्त और सितंबर के महीने में बारिश नहीं होने से खेतों से नमी गायब है. इस वजह से खरीफ की फसलों में सर्वाधिक नुकसान हुआ था, लेकिन इस बार सही समय पर सर्दी आ गई और लगातार बढ़ रही है, जिससे किसानों को फसलों में लाभ मिलता दिखाई दे रहा है.

पढ़ें : Special : हाड़ौती में लाखों हेक्टेयर फसल पर संकट, बारिश की कमी से बढ़ा कीटों का प्रकोप

कृषि विभाग के अधिकारियों के मुताबिक ये सर्दी गेंहू के लिए वरदान साबित होगी और मौजूदा दौर का मौसम रबी की फसलों के लिए बेहद लाभकारी है. ठंडा मौसम होने से सभी फसलों को अच्छा लाभ होगा. रबी सीजन की फसलें जौ, गेहूं, सरसों, चना, मटर, पालक, मेथी, धनिया, मूली, गाजर, गोभी आदि फसलें ठंडे मौसम की फसलें हैं. सर्दी के मौसम व कम तापमान में इन फसलों के ज्यादा फुटाव व बढ़वार होती है. विगत दिनों से ठंडी हवाएं चलने से तापमान में आई गिरावट व सर्दी बढ़ने के कारण सभी फसलों पर अच्‍छा प्रभाव दिखाई देने लगा है.

कुचामनसिटी. राजस्थान में ठंड का असर बढ़ता जा रहा है. वहीं, नागौर जिले में पिछले एक सप्ताह से सर्दी बढ़ना शुरू हो गई है और सुबह-शाम को ओस भी गिर रही है. तापमान में गिरावट होने लगी है. लगातार बढ़ रही सर्दी ने भले ही आमजन को ठिठुरने पर मजबूर कर दिया हो, लेकिन किसानों के लिए बेहद शुभ संकेत है. जितनी ठंड बढ़ती जाएगी, उतनी ही रबी की फसलों को फायदा होगा.

किसानों की मानें तो वर्तमान दौर में मौसम रबी की फसलों के लिए बेहद लाभकारी है. सरसों, गेहूं, जौ और चना सहित अन्य सब्जियों की फसलें इस मौसम में अच्छी होंगी. उनका कहना है कि इस साल क्षेत्र में अगस्त और सितंबर के महीने में बारिश नहीं होने से खेतों से नमी गायब है. इस वजह से खरीफ की फसलों में सर्वाधिक नुकसान हुआ था, लेकिन इस बार सही समय पर सर्दी आ गई और लगातार बढ़ रही है, जिससे किसानों को फसलों में लाभ मिलता दिखाई दे रहा है.

पढ़ें : Special : हाड़ौती में लाखों हेक्टेयर फसल पर संकट, बारिश की कमी से बढ़ा कीटों का प्रकोप

कृषि विभाग के अधिकारियों के मुताबिक ये सर्दी गेंहू के लिए वरदान साबित होगी और मौजूदा दौर का मौसम रबी की फसलों के लिए बेहद लाभकारी है. ठंडा मौसम होने से सभी फसलों को अच्छा लाभ होगा. रबी सीजन की फसलें जौ, गेहूं, सरसों, चना, मटर, पालक, मेथी, धनिया, मूली, गाजर, गोभी आदि फसलें ठंडे मौसम की फसलें हैं. सर्दी के मौसम व कम तापमान में इन फसलों के ज्यादा फुटाव व बढ़वार होती है. विगत दिनों से ठंडी हवाएं चलने से तापमान में आई गिरावट व सर्दी बढ़ने के कारण सभी फसलों पर अच्‍छा प्रभाव दिखाई देने लगा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.