नागौर. थांवला थाना क्षेत्र के एक गांव में विवाहिता अपने सात महीने के बच्चे को छोड़कर प्रेमी संग फरार हो गई थी. बुधवार को विवाहिता अपने पीहर पक्ष और ससुराल पक्ष से जान का खतरा होने का परिवाद देकर प्रेमी संग थांवला पुलिस थाने पहुंची. इसकी सूचना जब दोनों पक्ष के परिजनों को लगी तो उन्होंने थाने का घेराव कर प्रदर्शन शुरू कर दिया. इतना ही नहीं, लड़की पक्ष के लोगों ने लड़के पक्ष के लोगों पर कैंपर गाड़ी चढ़ा दी. घटना में 3 लोग घायल हो गए.
घायलों को किया रेफर : मामला बढ़ता देख नागौर पुलिस मुख्यालय, डेगाना सीओ, डेगाना एसएचओ, पादूकलां एसएचओ और मेड़ता सीओ थाने में अतिरिक्त जाप्ता लेकर पहुंचे और मामले को शांत करवाया. थानाधिकारी विनोद कुमार मीणा ने बताया कि तीन घायलों को राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से दो की हालत गंभीर होने पर अजमेर रेफर किया गया है. पुलिस टीमों ने दबिश देकर चार आरोपियों को डिटेन किया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है.
चढ़ा दी कैंपर गाड़ी : बता दें कि विवाहिता दो दिन पहले अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई थी. बुधवार को परिवाद देने थाने प्रेमी संग पहुंची थी. थांवला एसएचओ दोनों के बयान दर्ज कर रहे थे कि इस दौरान दोनों पक्ष के परिजन थाने के बाहर आकर प्रदर्शन करने लगे. दोनों पक्षों में आपसी कहासुनी शुरू हो गई, जिसके बाद महिला के जीजा और भाइयों ने उसके प्रेमी के परिजनों को कुचलने का प्रयास किया. मौके पर पुलिस जाप्ते ने मामले को शांत करवाया.