ETV Bharat / state

Woman Eloped With Lover : परिवाद देने पहुंचा प्रेमी जोड़ा, परिजनों ने थाने के बाहर किया हंगामा, तीन लोगों पर चढ़ा दी गाड़ी - Rajasthan Hindi news

नागौर में विवाहिता के प्रेमी संग फरार होने का मामला सामने आया है. प्रेमी जोड़ा जान का खतरा होने की शिकायत लेकर बुधवार को थाने पहुंचा हा था कि उनके परिजन भी वहां पहुंच गए. इस दौरान लड़की पक्ष के लोगों ने लड़के के परिजनों पर गाड़ी चढ़ा दी.

woman Eloped With Lover
woman Eloped With Lover
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 30, 2023, 8:59 PM IST

Updated : Aug 30, 2023, 9:39 PM IST

नागौर. थांवला थाना क्षेत्र के एक गांव में विवाहिता अपने सात महीने के बच्चे को छोड़कर प्रेमी संग फरार हो गई थी. बुधवार को विवाहिता अपने पीहर पक्ष और ससुराल पक्ष से जान का खतरा होने का परिवाद देकर प्रेमी संग थांवला पुलिस थाने पहुंची. इसकी सूचना जब दोनों पक्ष के परिजनों को लगी तो उन्होंने थाने का घेराव कर प्रदर्शन शुरू कर दिया. इतना ही नहीं, लड़की पक्ष के लोगों ने लड़के पक्ष के लोगों पर कैंपर गाड़ी चढ़ा दी. घटना में 3 लोग घायल हो गए.

घायलों को किया रेफर : मामला बढ़ता देख नागौर पुलिस मुख्यालय, डेगाना सीओ, डेगाना एसएचओ, पादूकलां एसएचओ और मेड़ता सीओ थाने में अतिरिक्त जाप्ता लेकर पहुंचे और मामले को शांत करवाया. थानाधिकारी विनोद कुमार मीणा ने बताया कि तीन घायलों को राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से दो की हालत गंभीर होने पर अजमेर रेफर किया गया है. पुलिस टीमों ने दबिश देकर चार आरोपियों को डिटेन किया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है.

ये भी पढ़ें. Indian Woman Anju In Pakistan: पाकिस्तान जाने वाली अंजू के पिता का बड़ा खुलासा, बेटी को बताया सनकी, परिवार कर चुका है धर्म परिवर्तन

चढ़ा दी कैंपर गाड़ी : बता दें कि विवाहिता दो दिन पहले अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई थी. बुधवार को परिवाद देने थाने प्रेमी संग पहुंची थी. थांवला एसएचओ दोनों के बयान दर्ज कर रहे थे कि इस दौरान दोनों पक्ष के परिजन थाने के बाहर आकर प्रदर्शन करने लगे. दोनों पक्षों में आपसी कहासुनी शुरू हो गई, जिसके बाद महिला के जीजा और भाइयों ने उसके प्रेमी के परिजनों को कुचलने का प्रयास किया. मौके पर पुलिस जाप्ते ने मामले को शांत करवाया.

नागौर. थांवला थाना क्षेत्र के एक गांव में विवाहिता अपने सात महीने के बच्चे को छोड़कर प्रेमी संग फरार हो गई थी. बुधवार को विवाहिता अपने पीहर पक्ष और ससुराल पक्ष से जान का खतरा होने का परिवाद देकर प्रेमी संग थांवला पुलिस थाने पहुंची. इसकी सूचना जब दोनों पक्ष के परिजनों को लगी तो उन्होंने थाने का घेराव कर प्रदर्शन शुरू कर दिया. इतना ही नहीं, लड़की पक्ष के लोगों ने लड़के पक्ष के लोगों पर कैंपर गाड़ी चढ़ा दी. घटना में 3 लोग घायल हो गए.

घायलों को किया रेफर : मामला बढ़ता देख नागौर पुलिस मुख्यालय, डेगाना सीओ, डेगाना एसएचओ, पादूकलां एसएचओ और मेड़ता सीओ थाने में अतिरिक्त जाप्ता लेकर पहुंचे और मामले को शांत करवाया. थानाधिकारी विनोद कुमार मीणा ने बताया कि तीन घायलों को राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से दो की हालत गंभीर होने पर अजमेर रेफर किया गया है. पुलिस टीमों ने दबिश देकर चार आरोपियों को डिटेन किया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है.

ये भी पढ़ें. Indian Woman Anju In Pakistan: पाकिस्तान जाने वाली अंजू के पिता का बड़ा खुलासा, बेटी को बताया सनकी, परिवार कर चुका है धर्म परिवर्तन

चढ़ा दी कैंपर गाड़ी : बता दें कि विवाहिता दो दिन पहले अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई थी. बुधवार को परिवाद देने थाने प्रेमी संग पहुंची थी. थांवला एसएचओ दोनों के बयान दर्ज कर रहे थे कि इस दौरान दोनों पक्ष के परिजन थाने के बाहर आकर प्रदर्शन करने लगे. दोनों पक्षों में आपसी कहासुनी शुरू हो गई, जिसके बाद महिला के जीजा और भाइयों ने उसके प्रेमी के परिजनों को कुचलने का प्रयास किया. मौके पर पुलिस जाप्ते ने मामले को शांत करवाया.

Last Updated : Aug 30, 2023, 9:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.