ETV Bharat / state

नागौर की 28 ग्राम पंचायतों में शनिवार को होंगे मतदान, तैयारियां पूरी

नागौर की 28 ग्राम पंचायतों में शनिवार को सरपंच और वार्ड पंच के चुनाव कराए जाएंगे. जिनमें नवगठित भैरूंदा पंचायत समिति की 23, खींवसर की 3 और कुचामन की 2 ग्राम पंचायतें शामिल हैं. निर्वाचन विभाग का दावा है कि चौथे चरण के मतदान की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

nagore news, rajasthan news
नागौर की 28 पंचायतों में शनिवार को होंगे चुनाव
author img

By

Published : Oct 9, 2020, 9:16 PM IST

नागौर. ग्राम पंचायत चुनाव के चौथे और आखिरी चरण में शनिवार को जिले की नवगठित भैरूंदा पंचायत समिति की 23 ग्राम पंचायतों में सरपंच और वार्ड पंच के चुनाव होंने हैं. इसके साथ ही खींवसर की तीन और कुचामन की 2 ग्राम पंचायतों में भी चुनाव कराए जाएंगे. इन चुनावों को शांतिपुर्ण संपन्न कराने के लिए शुक्रवार को मतदान दलों को अंतिम प्रशिक्षण देकर रवाना किया गया. इसके साथ ही रियांबड़ी एसडीएम ने मतदान केंद्रों का निरीक्षण भी किया.

निर्वाचन विभाग का दावा है कि चौथे चरण के मतदान की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. शनिवार को हर हाल में निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से मतदान की प्रक्रिया संपन्न करवाई जाएगी. इसके लिए शुक्रवार को रियांबड़ी उपखंड मुख्यालय की राजकीय स्कूल में अंतिम प्रशिक्षण के बाद 139 मतदान दलों को संबंधित मतदान केंद्रों के लिए रवाना किया गया है. इन मतदान दलों को चुनाव के दौरान आने वाली व्यवहारिक समस्याओं और उनके निराकरण की जानकारी दी गई है. इसके साथ ही ईवीएम से चुनाव को लेकर भी प्रशिक्षण दिया गया है. इसके बाद मतदान दल के कर्मचारियों को संबंधित मतदान केंद्रों के लिए रवानगी दी गई.

ये भी पढ़ेंः पटरियों पर फंसी जेसीबी से टकराई जोधपुर-जयपुर इंटरसिटी, जेसीबी चालक ने कूदकर बचाई जान

मतदान दलों को संबोधित करते हुए मेड़ता सिटी एसडीएम कांशीराम चौहान और रियांबड़ी एसडीएम सुरेश कुमार ने कहा कि मतदान बूथ पर कोरोना गाइडलाइन का हर हाल में पालन करवाना है. साथ ही मास्क पहनकर आने वाले मतदाताओं को ही बूथ पर प्रवेश दिया जाएगा. साथ ही मतदान केंद्रों पर वृद्धजन और दिव्यांग मतदाताओं के लिए व्हील चेयर की व्यवस्था की जाएगी. इसके अलावा जहां लंबी कतारें लगने की संभावना है, वहां पर टैंट की व्यवस्था की जाएगी.

नागौर. ग्राम पंचायत चुनाव के चौथे और आखिरी चरण में शनिवार को जिले की नवगठित भैरूंदा पंचायत समिति की 23 ग्राम पंचायतों में सरपंच और वार्ड पंच के चुनाव होंने हैं. इसके साथ ही खींवसर की तीन और कुचामन की 2 ग्राम पंचायतों में भी चुनाव कराए जाएंगे. इन चुनावों को शांतिपुर्ण संपन्न कराने के लिए शुक्रवार को मतदान दलों को अंतिम प्रशिक्षण देकर रवाना किया गया. इसके साथ ही रियांबड़ी एसडीएम ने मतदान केंद्रों का निरीक्षण भी किया.

निर्वाचन विभाग का दावा है कि चौथे चरण के मतदान की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. शनिवार को हर हाल में निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से मतदान की प्रक्रिया संपन्न करवाई जाएगी. इसके लिए शुक्रवार को रियांबड़ी उपखंड मुख्यालय की राजकीय स्कूल में अंतिम प्रशिक्षण के बाद 139 मतदान दलों को संबंधित मतदान केंद्रों के लिए रवाना किया गया है. इन मतदान दलों को चुनाव के दौरान आने वाली व्यवहारिक समस्याओं और उनके निराकरण की जानकारी दी गई है. इसके साथ ही ईवीएम से चुनाव को लेकर भी प्रशिक्षण दिया गया है. इसके बाद मतदान दल के कर्मचारियों को संबंधित मतदान केंद्रों के लिए रवानगी दी गई.

ये भी पढ़ेंः पटरियों पर फंसी जेसीबी से टकराई जोधपुर-जयपुर इंटरसिटी, जेसीबी चालक ने कूदकर बचाई जान

मतदान दलों को संबोधित करते हुए मेड़ता सिटी एसडीएम कांशीराम चौहान और रियांबड़ी एसडीएम सुरेश कुमार ने कहा कि मतदान बूथ पर कोरोना गाइडलाइन का हर हाल में पालन करवाना है. साथ ही मास्क पहनकर आने वाले मतदाताओं को ही बूथ पर प्रवेश दिया जाएगा. साथ ही मतदान केंद्रों पर वृद्धजन और दिव्यांग मतदाताओं के लिए व्हील चेयर की व्यवस्था की जाएगी. इसके अलावा जहां लंबी कतारें लगने की संभावना है, वहां पर टैंट की व्यवस्था की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.