नागौर. खींवसर विधानसभा उप चुनाव में अब निर्णायक घड़ी आ चुकी है. नागौर जिला निर्वाचन विभाग ने निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव के लिए व्यापक तैयारियां की है. 21 अक्टूबर को होने वाले मतदान के लिए नागौर के बीआर मिर्धा कालेज मे अंतिम प्रशिक्षण के बाद मतदान दलों की संबंधित मतदान केंद्रों के लिए रवानगी शुरू हो गई है.
बता दें कि नागौर जिले के खींवसर विधानसभा उप चुनाव में 3 उम्मीदवार मैदान में है. वहीं 2 लाख 50 हजार 180 मतदाता इन तीन उम्मीदवारों की सियासी किस्मत का फैसला करेंगे. मतदान के लिए 266 पोलिंग बूथ बनाए गए है. साथ ही विधानसभा क्षेत्र में 28 सेक्टर ऑफिसर के अलावा 28 जोनल मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं. 66 मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है.
ये पढ़ें: मानसून की हो चुकी है विदाई, फिर भी बरस रहे हैं बदरा, ग्रामीण इलाकों में बारिश के साथ गिरे ओले
सभी मतदान दल शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव प्रकिया सम्पन्न करवाने के लिए रविवार को अपने-अपने बूथ पर पहुंचकर तैयारियों को अंतिम रूप देंगे. मतदान दलों की रवानगी के लिए शहर में प्रशासनिक अमला तैयारियों में जुटा रहा. पोलिंग पार्टियों को ईवीएम और मतदान सामग्री देकर रवाना करना शुरू कर दिया गया है. चुनाव ड्यूटी में लगे सरकारी कार्मिकों को निर्धारत बूथ तक पहुंचाने के लिए नागौर जिला निर्वाचन विभाग ने 70 बसों की व्यवस्था की है.
मतदान शांति पूर्वक संपन्न कराने के लिए विधानसभा क्षेत्र में सुरक्षा बलों की 8 कम्पनियां तैनात रहेगी. वहीं चिह्नित 121 संवेदनशील केन्द्रों पर एक हैड कांस्टेबल और 4 कांस्टेबल का पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है. साथ ही पुलिस थानों पर पर्याप्त संख्या में रिजर्व पुलिस बल मौजूद रहेगा. 266 केन्द्रों में से 121 अति सवेदनशील केन्द्रों पर विशेष नजर होगी.