ETV Bharat / state

नागौर: आपसी विवाद में बुजुर्ग महिला की मौत, दो के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज

author img

By

Published : Oct 7, 2020, 3:11 PM IST

नागौर में टांके से पानी भरने की बात पर झगड़वास में दो परिवारों के बच्चों के बीच सोमवार को विवाद हो गया था. जिस पर दोनों परिवार के लोगों को इस पूरे मामले की जानकारी मिली, जिसके बाद वे आपस में ही भिड़ गए. जिसमें एक बुजुर्ग महिला घायल हो गई, जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई.

नागौर न्यूज, राजस्थान न्यूज, rajasthan news,  nagore news
मामूली विवाद में बुजुर्ग महिला की मौत

नागौर. जिले में टांके से पानी भरने की बात पर बच्चों में विवाद इतना बढ़ गया कि दो परिवारों के लोग आमने-सामने हो गए. इस बीच हथियार कस्सी के हमले में एक बुजुर्ग महिला घायल हो गई. जिसके बाद बुजुर्ग को अस्पताल पहुंचाया गया. इसके बाद घायल बुजुर्ग महिला ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया.

मामूली विवाद में बुजुर्ग महिला की मौत

इस संबंध में मृतक महिला के परिजनों में डेगाना थाने में हत्या का नामजद मुकदमा दर्ज करवाया गया है. पुलिस के अनुसार, टांके से पानी भरने की बात पर झगड़वास में दो परिवारों के बच्चों के बीच सोमवार को झगड़ा हो गया था. जिसके बाद शाम को दोनों परिवार के लोगों को इस मामले की जानकारी मिली. इसके बाद वे आपस में ही उलझ गए.

वहीं इस पूरे मामले को लेकर मृतक के परिजन रामदेव ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है. जिसमें कहा गया है कि महेंद्र राव और उसकी पत्नी संतोष राव ने उसकी माता चाहिती देवी पर धारदार हथियार कस्सी से हमला कर दिया. जिससे उनके पसलियों में चोट आई और डेगाना अस्पताल में उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया.

पढ़ें: आम आदमी पार्टी में नियुक्ति, भरत कुमावत को उदयपुर और पवन ठाकुर को बीकानेर संभाग प्रभारी बनाया

इस घटना की जानकारी मिलने पर डेगाना थानाधिकारी राजपाल चौधरी मय जाब्ता अस्पताल पहुंचे और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. पूरे मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि महेंद्र और उसकी पत्नी संतोष के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. फिलहाल दोनों ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. जिसके बाद पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

नागौर. जिले में टांके से पानी भरने की बात पर बच्चों में विवाद इतना बढ़ गया कि दो परिवारों के लोग आमने-सामने हो गए. इस बीच हथियार कस्सी के हमले में एक बुजुर्ग महिला घायल हो गई. जिसके बाद बुजुर्ग को अस्पताल पहुंचाया गया. इसके बाद घायल बुजुर्ग महिला ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया.

मामूली विवाद में बुजुर्ग महिला की मौत

इस संबंध में मृतक महिला के परिजनों में डेगाना थाने में हत्या का नामजद मुकदमा दर्ज करवाया गया है. पुलिस के अनुसार, टांके से पानी भरने की बात पर झगड़वास में दो परिवारों के बच्चों के बीच सोमवार को झगड़ा हो गया था. जिसके बाद शाम को दोनों परिवार के लोगों को इस मामले की जानकारी मिली. इसके बाद वे आपस में ही उलझ गए.

वहीं इस पूरे मामले को लेकर मृतक के परिजन रामदेव ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है. जिसमें कहा गया है कि महेंद्र राव और उसकी पत्नी संतोष राव ने उसकी माता चाहिती देवी पर धारदार हथियार कस्सी से हमला कर दिया. जिससे उनके पसलियों में चोट आई और डेगाना अस्पताल में उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया.

पढ़ें: आम आदमी पार्टी में नियुक्ति, भरत कुमावत को उदयपुर और पवन ठाकुर को बीकानेर संभाग प्रभारी बनाया

इस घटना की जानकारी मिलने पर डेगाना थानाधिकारी राजपाल चौधरी मय जाब्ता अस्पताल पहुंचे और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. पूरे मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि महेंद्र और उसकी पत्नी संतोष के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. फिलहाल दोनों ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. जिसके बाद पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.