ETV Bharat / state

Nagaur Crime News: नागौर में अवैध बजरी लेकर जा रहे डंपर चालक ने तोड़ी नाकाबंदी, पुलिस टीम को कुचलने का प्रयास...आरोपी फरार - Rajasthan hindi news

नागौर में अवैध बजरी भरा डंपर लेकर जा रहे चालक ने नाकाबंदी तोड़ते हुए (dumper driver broke the blockade in nagaur) खिंवसर पुलिस पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया. डंपर चालक ने 2 बार नाकाबंदी तोड़ी और SHO सहित टीम के ऊपर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की और भाग निकला.

dumper driver broke the blockade in nagaur
डंपर चालक ने तोड़ी नाकाबंदी
author img

By

Published : May 23, 2022, 11:05 PM IST

नागौर. अवैध बजरी परिवहन रोकना अब नागौर पुलिस के लिए मौत से सामना करने के बराबर हो गया है. अवैध बजरी परिवहन रोकने के लिए नागौर पुलिस को हर दिन जान जोखिम में डालनी पड़ रही है. मामला खिंवसर थाने का है जहां देर रात अवैध बजरी से भरे डंपरों को (dumper driver broke the blockade in nagaur) पकड़ने गई. पुलिस पर जानलेवा हमला हो गया. देर रात जोधपुर से आ रहे है बजरी से भरे डंपर ने न केवल खींवसर पुलिस की ओर से की जा रही नाकाबंदी को तोड़ा बल्कि SHO सहित पूरी टीम को डंपर से कुचलने का प्रयास भी किया.

नाकाबंदी तोड़ने के बाद जब पुलिस ने डंपर का पीछा किया तो चालक ने बजरी सड़क पर ही उड़ेलकर पुलिस का रास्ता भी ब्लॉक कर दिया. फिर भी खींवसर पुलिस डंपर का पीछा करती रही लेकिन डंपर चालक ने डंपर को जोधपुर की तरफ दौड़ाया और मौके से फरार हो गया. खींवसर SHO कृष्णगोपाल चौधरी का कहना है कि देर रात मुखबिर से सूचना मिली थी कि 4 डंपर अवैध बजरी से भरे हुए जो कि नागड़ी की तरफ से आ रहे हैं. सूचना मिलते ही हमने नाकाबंदी करवा दी और डंपर की तलाशी लेना शुरू कर दिया.

पढ़ें. बदमाशों ने नाकाबंदी तोड़ी, पुलिस पर कार चढ़ाने का किया प्रयास...चार आरोपी गिरफ्तार

नाकाबंदी के दौरान वहां एक डंपर को रोका गया तो पूछताछ में डंपर चालक ने अपना नाम महिपाल बिश्नोई बताया. जब उससे बजरी से जुड़े कागजात मांगें तो वह भड़क गया और वहां से भागने लगा.
भागते समय उसने SHO सहित उनकी टीम को कुचलने के प्रयास किया. टीम संभलती तब तक डंपर चालक मौके से काफी दूर भाग निकला. SHO सहित टीम ने डंपर का पीछा किया लेकिन उसने रास्ते में एक बार फिर पुलिस नाकाबंदी को तोड़ा और मौके से फरार हो गया. पुलिस ने डंपर चालक के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कर उसकी तलाशी शुरू कर दी है.

नागौर. अवैध बजरी परिवहन रोकना अब नागौर पुलिस के लिए मौत से सामना करने के बराबर हो गया है. अवैध बजरी परिवहन रोकने के लिए नागौर पुलिस को हर दिन जान जोखिम में डालनी पड़ रही है. मामला खिंवसर थाने का है जहां देर रात अवैध बजरी से भरे डंपरों को (dumper driver broke the blockade in nagaur) पकड़ने गई. पुलिस पर जानलेवा हमला हो गया. देर रात जोधपुर से आ रहे है बजरी से भरे डंपर ने न केवल खींवसर पुलिस की ओर से की जा रही नाकाबंदी को तोड़ा बल्कि SHO सहित पूरी टीम को डंपर से कुचलने का प्रयास भी किया.

नाकाबंदी तोड़ने के बाद जब पुलिस ने डंपर का पीछा किया तो चालक ने बजरी सड़क पर ही उड़ेलकर पुलिस का रास्ता भी ब्लॉक कर दिया. फिर भी खींवसर पुलिस डंपर का पीछा करती रही लेकिन डंपर चालक ने डंपर को जोधपुर की तरफ दौड़ाया और मौके से फरार हो गया. खींवसर SHO कृष्णगोपाल चौधरी का कहना है कि देर रात मुखबिर से सूचना मिली थी कि 4 डंपर अवैध बजरी से भरे हुए जो कि नागड़ी की तरफ से आ रहे हैं. सूचना मिलते ही हमने नाकाबंदी करवा दी और डंपर की तलाशी लेना शुरू कर दिया.

पढ़ें. बदमाशों ने नाकाबंदी तोड़ी, पुलिस पर कार चढ़ाने का किया प्रयास...चार आरोपी गिरफ्तार

नाकाबंदी के दौरान वहां एक डंपर को रोका गया तो पूछताछ में डंपर चालक ने अपना नाम महिपाल बिश्नोई बताया. जब उससे बजरी से जुड़े कागजात मांगें तो वह भड़क गया और वहां से भागने लगा.
भागते समय उसने SHO सहित उनकी टीम को कुचलने के प्रयास किया. टीम संभलती तब तक डंपर चालक मौके से काफी दूर भाग निकला. SHO सहित टीम ने डंपर का पीछा किया लेकिन उसने रास्ते में एक बार फिर पुलिस नाकाबंदी को तोड़ा और मौके से फरार हो गया. पुलिस ने डंपर चालक के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कर उसकी तलाशी शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.