ETV Bharat / state

नागौर: बिजली चोरी पकड़ने के लिए विजिलेंस टीम के साथ मैदान में उतरे डिस्कॉम MD, 4 ट्रांसफार्मर जब्त - Nagaur News

नागौर जिले के खींवसर क्षेत्र के कई गांवों में डिस्कॉम की टीमों ने अचानक धावा बोलते हुए विद्युत चोरों के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दिया. इस कार्रवाई के दौरान अजमेर डिस्कॉम एमडी भी विजिलेंस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. टीम ने शुक्रवार को कार्रवाई करते हुए 4 अवैध ट्रांसफार्मर जब्त किए.

नागौर न्यूज, नागौर में डिस्कॉम की कार्रवाई, Discom action in Nagaur
विद्युत चोरी के खिलाफ कार्रवाई
author img

By

Published : Sep 18, 2020, 10:34 PM IST

नागौर. विद्युत चोरी के खिलाफ डिस्कॉम की ओर से लगातार कार्रवाई जारी है. इसी बीच अजमेर डिस्कॉम एमडी वी एस भाटी ने खुद विजिलेंस टीम के साथ खींवसर के कई गांव में दबिश देकर विद्युत चोरी पकड़ी है. अचानक की गई इस कार्रवाई से बिजली चोरों में हड़कंप सा मच गया. इस कार्रवाई के दौरान डिस्कॉम की विजिलेंस टीम में चार अवैध ट्रांसफार्मर जब्त किए.

विद्युत चोरी के खिलाफ कार्रवाई

डिस्कॉम के एमडी वी एस भाटी ने बताया कि, नागौर सर्किल के द्वारा अब तक बिजली चोरों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए करीब ढाई सौ अवैध ट्रांसफॉर्मर को जब्त किया गया. इसके साथ ही बिजली चोरी करने वाले लोगों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज की गई है. नागौर के अधिशासी अभियंता सहायक अभियंता कनिष्ठ अभियंता की विशेष टीमों की इस कार्रवाई में नागौर के एमडी भी शामिल रहे. उन्होंने भी टीम की हौसला अफजाई करते हुए कार्रवाई में भाग लिया.

एमडी भाटी ने बताया कि मूंडवा और खींवसर अधिशासी अभियंता की ओर से विद्युत चोरों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी. विद्युत चोरी पकड़ने के लक्ष्य निर्धारत किए गए है. शुक्रवार को कार्रवाई करते हुए चार अवैध ट्रांसफार्मर को जब्त कर लिया गया है. इस कार्रवाई में अब FIR दर्ज की गई है.

ये पढ़ें: नागौर: 70 नए कोरोना पॉजिटिव आए सामने, कुल आंकड़ा 733

साथ ही कहा कि विद्युत छीजत कम हो, वहीं राजस्व वसूली का लक्ष्य हासिल हो इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं. फसलों की सिंचाई को लेकर आवेदन जमा करवाने पर किसानों को समय से कृषि कनेक्शन मिलेंगे. वहीं भाटी ने पत्रकारों को बताया कि, विद्युत निगम की ओर से ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली समस्या से निजात दिलाने और निगम कार्यालय के चक्कर काटने से मुक्ति दिलाने को लेकर तीन दिवसीय बिजली कनेक्शन शिविर का आयोजन किया जाएगा. बिजली कनेक्शन लेने वाले लोगों को हाथों-हाथ कनेक्शन और मीटर दिए जाएंगे. डिफाल्टर उपभोक्ताओं को भी कनेक्शन जारी कर उन्हें नियमित किया जाएगा.

नागौर. विद्युत चोरी के खिलाफ डिस्कॉम की ओर से लगातार कार्रवाई जारी है. इसी बीच अजमेर डिस्कॉम एमडी वी एस भाटी ने खुद विजिलेंस टीम के साथ खींवसर के कई गांव में दबिश देकर विद्युत चोरी पकड़ी है. अचानक की गई इस कार्रवाई से बिजली चोरों में हड़कंप सा मच गया. इस कार्रवाई के दौरान डिस्कॉम की विजिलेंस टीम में चार अवैध ट्रांसफार्मर जब्त किए.

विद्युत चोरी के खिलाफ कार्रवाई

डिस्कॉम के एमडी वी एस भाटी ने बताया कि, नागौर सर्किल के द्वारा अब तक बिजली चोरों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए करीब ढाई सौ अवैध ट्रांसफॉर्मर को जब्त किया गया. इसके साथ ही बिजली चोरी करने वाले लोगों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज की गई है. नागौर के अधिशासी अभियंता सहायक अभियंता कनिष्ठ अभियंता की विशेष टीमों की इस कार्रवाई में नागौर के एमडी भी शामिल रहे. उन्होंने भी टीम की हौसला अफजाई करते हुए कार्रवाई में भाग लिया.

एमडी भाटी ने बताया कि मूंडवा और खींवसर अधिशासी अभियंता की ओर से विद्युत चोरों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी. विद्युत चोरी पकड़ने के लक्ष्य निर्धारत किए गए है. शुक्रवार को कार्रवाई करते हुए चार अवैध ट्रांसफार्मर को जब्त कर लिया गया है. इस कार्रवाई में अब FIR दर्ज की गई है.

ये पढ़ें: नागौर: 70 नए कोरोना पॉजिटिव आए सामने, कुल आंकड़ा 733

साथ ही कहा कि विद्युत छीजत कम हो, वहीं राजस्व वसूली का लक्ष्य हासिल हो इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं. फसलों की सिंचाई को लेकर आवेदन जमा करवाने पर किसानों को समय से कृषि कनेक्शन मिलेंगे. वहीं भाटी ने पत्रकारों को बताया कि, विद्युत निगम की ओर से ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली समस्या से निजात दिलाने और निगम कार्यालय के चक्कर काटने से मुक्ति दिलाने को लेकर तीन दिवसीय बिजली कनेक्शन शिविर का आयोजन किया जाएगा. बिजली कनेक्शन लेने वाले लोगों को हाथों-हाथ कनेक्शन और मीटर दिए जाएंगे. डिफाल्टर उपभोक्ताओं को भी कनेक्शन जारी कर उन्हें नियमित किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.