कुचामन सिटी. डीडवाना पुलिस ने लूटपाट करने वाले एक गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में एक महिला भी शामिल है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 1,75000 रुपए नकद व करीब 80 हजार रुपए के जेवरात बरामद किए हैं. आरोपी 3 अक्टूबर को एक व्यापारी से तीन लाख रुपए से भरा बैग लूटकर फरार हो गए थे. पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
डीडवाना सीआई राजेश डूडी ने बताया कि लूटपाट के मामले में मोहम्मद अख्तर निवासी सहरसा बिहार हाल निवासी जिला गाजियाबाद उत्तरप्रदेश व पश्चिम बंगाल के मालदा निवासी एक महिला को गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि 3 अक्टूबर को कुचामन सिटी के छीपा मोहल्लाल गुलजार पुरा चौक निवासी 67 वर्षीय मोहम्मद इकबाल भाटी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. उन्होंने रिपोर्ट में बताया कि उसकी बालाजी बाजार में रेडिमेड कपड़े की दुकान है. 29 सितंबर को एक फेरी वाला गर्म कपड़ों के सैंपल लेकर आया. सही दाम में कपड़े देने की बात कहते हुए उसे डीडवाना में साल्ट रोड मस्जिद के पीछे की गली में ले गया. रिपोर्ट में बताया कि तभी पीछे से उसका एक साथ रुपए से भरा बैग छीनकर कार में बैठकर फरार हो गया. रिपोर्ट में बताया कि कार में एक औरत और ड्राइवर थे. पुलिस ने मामले में टीम का गठन करते हुए महिला समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. डीडवाना पुलिस ने दोनों आरोपियों को छोटी खाटू के नजदीक से उस समय गिरफ्तार किया जब ये लोग एक नई घटना को अंजाम देने की तैयार कर रहे थे.
कई अन्य स्थानों पर कर चुके हैं लूट : सीआई ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. पूछताछ के दौरान महिला ने कबूल किया है कि वह जगह-जगह ऐसी वारदातों को अंजाम देते रहे हैं. साथ ही 3 अक्टूबर को व्यापारी से तीन लाख रुपए लूटने की घटना को भी स्वीकार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 1,75,000 रुपए नकद, करीब 80 हजार रुपए के सोने के जेवरात बरामद किए हैं. आरोपियों ने पूछताछ में पुलिस थाना कुचेरा के हल्का क्षेत्र व अन्य कई स्थानों पर भी ऐसी वारदातें करना स्वीकार किया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. सीआई ने बताया कि आरोपियों को जल्द कोर्ट में पेश किया जाएगा.
पढ़ें : ब्लाइंड मर्डर का खुलासा: तीन आरोपी गिरफ्तार, पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर करवाई थी पति की हत्या
विदेशी मुद्रा दिखाकर करते हैं लूट : डीडवाना सीआई राजेश डूडी ने बताया कि अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी हैं. आरोपी सीधे-साधे लोगों को विदेशी करेंसी को कम रुपए में बदलने का लालच देकर ठगी करते थे. उन्होंने बताया कि आरोपी लोगों को दिखाने के लिए डॉलर व रियाल आदि बाहर रखते थे.