नागौर. जिले के चिमरानी गांव के तालाब में डूबने से तेजाजी के दर्शन करने जा रहे एक श्रद्धालु की (Youth Drowned in Pond In Nagaur) मौत हो गई. मृतक की पहचान बीकानेर जिले के देशनोक थाना क्षेत्र के लालमदेसर गांव के महेश पुत्र सुखराम के रूप में हुई है.
युवक महेश अपने साथियों के साथ गांव लालमदेसर से खरनाल तेजाजी महाराज के मंदिर दर्शन करने के लिए (Devotee Going to Tejaji drowned in Nagaur) पैदल रवाना हुआ था. देर रात होने के कारण वे नागौर के जोधपुर रोड पर ही रुक गए थे. चिमरानी गांव के पास पहुंचने के बाद सभी ने खाना खाया. इसके बाद महेश शौच का कहकर वहां से निकला और तालाब की तरफ चला गया. काफी देर के बाद भी जब महेश वापस नहीं आया तो युवक के साथियों ने उसकी तलाश शुरू की. जिसपर पता चला कि महेश तालाब में डूब गया है.
पढ़ें. Youths Drowned in Nagaur: पानी के टांके में डूबने से तीन युवकों की मौत
पढे़ं. Road Accident in Nagaur रामदेवरा जा रहे 2 श्रद्धालुओं को टेंपो ने मारी टक्कर, मौत
साथियों ने आसपास के लोगों को मदद के लिया बुलाया. महेश को करीब 45 मिनट की मशक्कत के बाद तालाब से बाहर निकाला गया. तब तक महेश की मौत हो चुकी थी. हादसे की सूचना पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नागौर के पंडित जवाहरलाल नेहरू राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया. पुलिस ने हादसे की सूचना परिजनों को दी है.